एक्स सर्विस मैन लीग ने किया कर्नल महेंद्र सिंह का समर्थन

झज्जर।

न चुनाव की तिथि आई न वार्डबन्दी घोषित हुई इसके बावजूद नप चेयरमेन पद के लिए पिछड़ा के सभी कैंडीडेट ने अपने अपने स्तर पर लामबन्धी शुरू कर दी है और  अनेक संगठन उम्मीदवारों के पक्ष में जुटना शुरू हो गए हैं। इस कड़ी में सबसे पहले कर्नल महेंद्र सिंह बढ़त बनाते हुए पूर्व सैनिक संगठन एक्स सर्विस लीग से समर्थन हासिल करने में कामयाब हुए हैं।  शनिवार को झज्जर के रोहतक रोड़ स्थित एक्स सर्विस लीग के कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें अनेक पदाधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में अनेक वक्ताओं ने आगामी नगर परिषद चुनाव को लेकर रणनीति पर विचार करते हुए अपने अपने विचार रखे।  बैठक में लीग से जुड़े अनेक सैन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने सर्व सम्मति से फैसला लिया कि आगामी नप चुनाव में पूर्व सैनिक परिवार से भी एक प्रभावशाली व योग्य उमीदवार मैदान में उतारा जाए और उसके समर्थन में प्रचार करने के साथ ही अनेक प्रकार की सहायता दी जाए। इस बारे में जारी प्रेसविज्ञप्ति के माध्यम से लीग के झज्जर जिला प्रधान कुलदीप सिंह गुलिया ने जानकारी दी कि नप चुनाव में चेयरमैन पद के लिए सर्वसम्मति से कर्नल महेंद्र सिंह का समर्थन करने का फैसला लिया है। समर्थन करने के इस फैसले का लीग सदस्यों ने ध्वनि मत से स्वागत किया।

इस अवसर पर न केवल कर्नल महेंद्र सिंह का समर्थन किया बल्कि लीग की ओर से सम्मान स्वरूप वयोवृद्ध सेनानी राजकिशन व जयसिंह राठी द्वारा कैप पहनाकर सम्मानित किया गया।  वहीं कुलदीप सिंह गुलिया,कैप्टन जयसिंह,कैप्टन धर्मपाल आदि ने कर्नल महेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया और पूर्व सैनिक परिवार की ओर से चुनाव में उनकी हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कर्नल महेंद्र सिंह ने भी उन पर भरोसा जताने के लिए आभार जताया और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य झज्जर शहर का चहुंमुखी विकास कराना है। इस अवसर पर रिसलदार मेजर कुलदीप सिंह, कर्नल जगदीश अहलावत, कमांडर त्रिलोकचंद, कैप्टन धर्मपाल सिंह सेना मैडल विजेता, कैप्टन जयसिंह राठी वीरचक्र विजेता, कैप्टन राजेन्द्र सिंह सुहाग, कैप्टन सुदर्शन पांचाल, कैप्टन ईश्वर सिंह, कैप्टन सत्यवीर सिंह, कैप्टन खजाना सिंह, कैप्टन नरेंद्र छिकारा, कैप्टन कमल सिंह,कैप्टन उमेद सिंह आदि सहित अनेक पूर्व सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।