डाकखाना परिसर बना मयखाना, हर रोज सजती है महफिल.. दुकानदार परेशान

दो टूक न्यूज
संजीत खन्ना..
झज्जर का डाकखाना परिषद इन दिनों मयखाने में तब्दील हो गया है। बात केवल रात की नहीं दिन के समय में भी यहां महफिल सजती है..परिसर में ही सरेआम पैग लगाए जाते हैं। इतना ही नहीं पैग लगाकर कांच की खाली बोतलों को वही तोड़ दिया जाता है। बात यहीं तक नहीं थमती है.महफिल में शामिल यह लोग आसपास के दुकानदारों के साथ भी बदतमीजी करते हैं।
दुकानदारो ने की पुलिस की सख्ती बढ़ाने की मांग..
आसपास के दुकानदारों ने जिला पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल से सख्ती बढ़ाने की मांग की है। दुकानदारों का कहना है कि डाकखाना परिसर में रात तो रात दिन में भी लोग शराब पीते हैं और हुड़दंग करते हैं। शराब पीकर खाली बोतलों को वही तोड़ देते हैं। दुकानदारो के साथ भी गाली-गलोज करते है। जिससे दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है। दुकानदारों ने जिला पुलिस कप्तान से मांग करते हुए कहा कि डा डाकखाना परिसर में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए साथ ही साथ ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।