बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश धनखड़ ने झज्जर में बनने जा रहे जिला भाजपा कार्यालय का शिलान्यास किया। धनखड़ ने कहा कि पार्टी कार्यालय संगठन के कार्य के स्थायित्व व संस्कार देता है। सर्वे भवन्तु सुखिनः का कार्य करता है। धनखड़ ने इस शुभ अवसर पार्टी के पुराने और स्तंभ रहे कार्यकर्ताओ को याद किया और मौजूदा कार्यकर्ताओ को बधाई और शुभकामनाएं दीं। सांसद अरविंद शर्मा, जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान , पूर्व विधायक नरेश कौशिक, मनीष बंसल, डॉक्टर राकेश कुमार, सहित अन्य पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओ ने हवन यज्ञ में आहुति डाली।
बता दे कि कार्यालय का शिलान्यास करने का समय सुबह 10 बजे का था, लेकिन इसकी सूचना किसानों को भी मिल चुकी थी..किसानों ने ओम प्रकाश धनखड के विरोध करने की रणनीति बनाई की दस बजे पहुचकर किसान बीजेपी अध्य्क्ष का काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे और कार्यालय का शिलान्यास नही होने देंगे। लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष ओम प्रकाश धनखड अपने कार्यकर्ताओं के साथ किसानों के विरोध से पहले ही कार्यालय का शिलान्यास कर गए।
किसानों का कहना था कि वो दस बजे बीजेपी के कार्यालय स्थल पर पहुच गए थे, लेकिन बीजेपी के लोग सुबह छह बजे ही शिलान्यास कर कर निकल गए। किसानों ने कहा कि ये हमारी जीत है कि बीजेपी के लोग हमारा सामना नही कर पाए। किसानों ने इस दौरान सरकार व बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर कहा कि अब हर रोज कार्यालय स्थल पर धरना दिया जाएगा। उधर बीजेपी प्रदेश अद्य्यक्ष ओपी धनखड ने कार्यालय का शिलान्यास कर कार्यकर्ताओ से आह्ववान किया कि जिले के इस कार्यालय को भव्य रूप देकर एक संस्थान बनाना है…बीजेपी के कार्यालय में संस्कार दिए जाते है..इस दौरान उन्होंने पुराने कार्यकताओं को याद भी किया और उनके सम्मान में दो शब्द भी कहे।