कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहा है सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग : दिनेश कुमार

झज्जर, 13 जून
कोरोना महामारी से रोकथाम के लिए तथा शासन-प्रशासन की हर प्रकार की आवश्यक गतिविधियों व जानकारी को आमजन तक पहुंचाने में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग अपना अतुलनीय योगदान दे रहा है। कोरोना वारियर्स की भूमिका में बिना रुके, बिना अवकाश लिए जागरूकता वाहन पर भजन प्रचार मंडली सदस्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को कवर करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग तथा शहरी निकाय विभाग के स्टाफ की भांति सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग का समस्त स्टाफ विभिन्न प्रचार माध्यमों से फ्रंट लाइन में रहकर निरंतर जागरुकता अभियान में अपनी आहुति डाल रहा है। झज्जर जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को कोरोना महामारी के दौरान कई बार कवर किया जा चुका है और उसी के परिणामस्वरूप कोरोना संक्रमण चक्र पर काफी हद तक अंकुश जागरूकता मुहिम से लगा है। लोगों को मास्क पहनने, एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी की पालना करने, किसी चीज को छूने पर हाथों को सेनेटाइज करना और साबुन से धोने सहित गांव में एक साथ हुक्का न पीने व ताश न खेलने की सलाह लोक शैली के जरिए आमजन को दी जा रही है। जनसंपर्क विभाग का जागरूकता वाहन बड़ी ही जिम्मेदारी और मानवता के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी के साथ हर गांव व शहरी क्षेत्र के हर वार्ड तक अपनी दस्तक दे ड्यूटी निभा रहा है।
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा.अमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार तथा डीसी श्याम लाल पूनिया के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा जिला वासियों को कोरोना से बचाव व सुरक्षा कवच के रूप में वैक्सिनेशन करवाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग की टीमों द्वारा आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए गए जागरूकता अभियान के तहत विशेष जागरूकता वाहन द्वारा झज्जर जिला के सभी गांवों, शहरों, वार्डों को करीब दो बार से अधिक कवर कर लिया गया है और अब भी हर नए दिशा-निर्देशों के बारे में जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना के कठिन समय में जरूरतमंद व कोविड पीड़ितों के लिए शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को आमजन के साथ सांझा किया जा रहा है ताकि प्रत्येक जरूरतमंद और योग्य लाभार्थी को इसका लाभ मिल सके। जनसंपर्क विभाग का यह कोविड जागरुकता वाहन पूरे प्रचार अमले के सदस्यों, जिनमें लीडर सतबीर सिंह, मेनपाल, जितेंद्र, रामकिशन, अमन कुमार, रामनिवास, राजेंद्र, बीपीडब्लू जगमेंद्र शामिल हैं, प्रतिदिन अपने प्रचार पर निकलकर आमजन में स्वास्थ्य सुरक्षा के नियमों की जानकारी देने की अलख जगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उक्त टीम के साथ ही शहरी निकाय विभाग के 21 वाहनों तथा पुलिस विभाग के करीब 46 वाहनों के माध्यम से ऑडियो क्लिप से जागरूकता मुहिम से लोगों को जोड़ा जा रहा है। डीआईपीआरओ ने कहा कि बिना किसी अवकाश के निरंतर जागरूकता वाहन जिला झज्जर में ऑडियो क्लिप सहित प्रचारकों के माध्यम से अपने दायित्व का निर्वहन प्रभावी रूप से कर रहा है।