कोरोना से बनी दूरी : बुधवार को नहीं आया कोई कोरोना पॉजिटिव केस – एक्टिव केस अब केवल 15

झज्जर, 23 जून
झज्जर जिला में दिनों दिन कोरोना से दूरी बनाते हुए संक्रमित मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। साथ ही कोरोना का कोई भी केस पॉजिटिव झज्जर जिला में नहीं आया। होम आइसोलेशन में जहां केवल 11 मरीज स्वास्थ्य सुधार की ओर अग्रसर हैं वहीं कुल 15 एक्टिव केस झज्जर जिले में रह गए हैं। कोरोना संक्रमण चक्र पर अंकुश लग रहा है और कोरोना मुक्त होने की ओर झज्जर जिला तेजी से अग्रसर है। जिला मेें रिकवरी रेट का आंकड़ा 98.2 फीसदी है।
डीसी श्याम लाल पूनिया का कहना है कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए लोगों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य प्रबंधन में वैक्सीनेशन और सेंपलिंग प्रक्रिया पर फोकस किया गया है। डीसी ने बताया कि कोरोना रोकथाम में किए गए प्रबंधों के परिणाम स्वरूप झज्जर जिला कोरोना से निरंतर दूरी बनाने में सक्रिय है। उन्होंने बताया कि जिलेभर में कोरोना महामारी के दौर में अभी तक कुल 18 हजार 783 मरीज कोरोना संक्रमित हुए थे जिनमें से 18 हजार 453 मरीज स्वास्थ्य सेवाएं लेते हुए अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुरूप बुधवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होते हुए स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड से डिस्चार्ज हुआ है और कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस विभागीय रिकार्ड में नहीं आया है। डीसी ने बताया कि 11 मरीज फिलहाल होम आइसोलेट हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा उनकी निरंतर निगरानी की जा रही है।