संत गुरू कबीरदास जी की जयंती पर भजन संध्या आज

झज्जर, 23 जून।

संत गुरू कबीरदास जी की जयंती पर 24 जून को सांय 7 बजे लघु सचिवालय के सभागार में 624वां प्रकट दिवस समारोह का आयोजन  किया जाएगा।
जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा संत गुरू कबीरदास जी के 624 वें प्रकट दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में झज्जर लघु सचिवालय के सभागार में सांय 7 बजे भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। झज्जर के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित राज्य स्तरीय भजन संध्या कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।