झज्जर, 23 जून
झज्जर जिला मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में साइकिल रैली सहित सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। एडीसी जगनिवास ने शहर के जहांआरा बाग स्टेडियम में साइकिल मैराथन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही झज्जर जिला के ओलंपियन खिलाडिय़ों के परिजनों का सम्मान करते हुए उन्हें देश का गौरव बताया।
एडीसी जगनिवास ने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश की शान है और इस बार हरियाणा के खिलाडिय़ों की ओलंपिक में भागीदारी सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि खेल भावना से खिलाड़ी पदक हासिल कर न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे राष्टï्र को दुनिया में सम्मान दिलाते हैं। ऐसे प्रतिभावान खिलाडिय़ों को पूरे देश की शुभकामनाएं हैं।
कार्यक्रम में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने बताया है कि खिलाडियों की साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। टोक्यो ओलंपिक के लिए चयनित खिलाडियों बजंरग पूनिया खेल कुश्ती, मनु भाकर खेल शुटिंग, दीपक पूनिया खेल कुश्ती तथा राहुल खेल एथलेटिक्स के अभिभावकों को एडीसी जगनिवास ने पौधे वितरित करते हुए उनका मान बढ़ाया। साथ ही स्टेडियम परिसर में पौधारोपण भी किया गया। एडीसी ने बजरंग पूनिया खेल कुश्ती के भाई हरेंद्र पूनिया, दीपक पूनिया के पिता सुभाष पूनिया, राहुल खेल एथलेटिक्स के भाई आशीष को एक-एक शाल व तुलसी का पौधा देते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनु भाकर खेल शूटिंग के पिता व माताजी का जिला खेल अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्नï भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। खेल अधिकारी ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय में कार्यरत सभी प्रशिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहेे।
—————