झज्जर
पुलिस अधीक्षक झज्जर राजेश दुग्गल ने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए आम नागरिकों, विशेषकर युवावर्ग से अपील करते हुए कहा कि वे हर तरह के नशे से दूर रहें। नशे के खिलाफ सभी नागरिक मिलकर नशा करने वाले लोगों को नशा प्रवृत्ति से बाहर निकालने व नशा के दुष्प्रभाव से बचने के प्रति उनका मार्गदर्शन करने के लिए सयुंक्त अभियान चलाऐं। जिससे नशे को समाज से समाप्त किया जा सके। यह तभी सम्भव होगा जब हम सभी मिलकर प्रयास करें। इसके लिए हर प्रकार के नशा तस्करी को रोकना अति आवश्यक है। नशा सप्लाई की चैन तोड़ने के लिए नशा तस्करी करने वालों की सूचना तुरन्त पुलिस को दें, जिससे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके। आम नागरिक विशेषकर युवावर्ग कुसंगति व नशे से दूर रहें, नशे की लत में ना पड़ें।
पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया कि प्राप्त आपराधिक आँकड़ों के अनुसार युवावर्ग का अपराधिक प्रवृत्ति में प्रवेश करने का मुख्य कारण नशा ही है। क्योंकि युवावर्ग नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध करते हैं और अपना व अपने परिवार का भविष्य अन्धकारमय बना देते हैं। जबकि हमारे देश का भविष्य युवावर्ग ही है। उन्होंने आम नागरिकों विशेषकर युवावर्ग से अपील करते हुए कहा कि वह नशे की लत से बचें और अपना मन पढ़ाई, खेलकूद व अन्य अच्छे सामाजिक अथवा पारिवारिक कार्यों में लगाएं। युवावर्ग अक्सर कुसंगति में आने के कारण नशे के शिकार हो जाते है और चोरी छिपे घर से पैसे व अन्य सामान चोरी कर नशे का सेवन करते हैं। धीरे-धीरे नशे के कारण अपराध की दुनियाँ में प्रवेश कर जाते हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों के सहयोग के बिना अपराधों को रोकने अथवा अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त नहीं जा सकती। इस कार्य में नागरिक स्थानीय पुलिस को पूर्ण सहयोग दें। उन्होनें युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह नशा प्रवृत्ति व कुसंगति से दूर रहे और अपना समय नेक कार्यों में लगाएं। नशे के आगोश से बचे, इसी में उनकी, उनके परिवार व सभी की भलाई है। नशा तस्करी करने वालों की सूचना तुरन्त स्थानीय पुलिस को दें, जिससे उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करके युवावर्ग को नशे की लत से बचाया जा सके, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।