अमेरिका में काम कर रहे हैं बहादुरगढ़ के युवाओं ने भेजे 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

: एरिया कोविड इनीशिएटिव ग्रुप मेंबर्स ने कोरोना और दमे के मरीजों की सहायता के लिए भेज दी मदद

बहादुरगढ़। सात समंदर पार बैठे देश के युवा भी वैश्विक महामारी के दौर में अपने देश की माटी की महक को भुला नहीं पा रहे और यही वजह है कि आए दिन विदेश में बैठे युवा देश के जरूरतमंद लोगों तक हर संभव सहायता पहुंचाने की कोशिश करते हैं। यही मिसाल पेश करते हुए बहादुरगढ़ के योगेश दलाल ने अपने मित्रों और सहयोगियों के साथ मिलकर कोरोना और दमा से पीड़ित मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे हैं। योगेश दलाल बहादुरगढ़ के जीत आर्य स्कूल के निदेशक बिजेंद्र दलाल के सुपुत्र हैं और फिलहाल अमेरिका के सेनफ्रांसिस्को शहर में कार्यरत हैं। योगेश ने अपने माता और पिता द्वारा दिए गए संस्कारों की बदौलत सात समुंदर पार रहते हुए भी अपने देश में वैश्विक महामारी के कारण ऑक्सीजन की कमी झेल रहे लोगों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद पहुंचाई है। योगेश ने अपने मित्र और सहयोगी अजय दलाल, किस्मत दलाल, त्रिवेंद्र दलाल, अनिला, सुगंध, श्वेता, शर्मिला दलाल और सुनीता दलाल के साथ मिलकर एरिया कोविड इनीशिएटिव ग्रुप की स्थापना की और अपने देश के नागरिकों तक उचित सुविधाएं पहुंचाने की कोशिश शुरू की।
एरिया कोविड इनीशिएटिव ग्रुप द्वारा बहादुरगढ़ के लोगों के लिए पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे हैं। ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर झज्जर के डॉ नरेश दलाल अस्पताल और बहादुरगढ़ के जीत आर्य स्कूल के निदेशक बिजेंद्र दलाल के पास पहुंचाए गए हैं। जरूरतमंद व्यक्ति इन स्थानों पर पहुंचकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ले सकते हैं। यह कोई पहली बार नहीं है कि इस ग्रुप द्वारा भारत में किसी तरह की मदद पहुंचाई गई है। इससे पहले भी ग्रुप मेंबर्स क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए स्टेशनरी, जूते और वर्दी की व्यवस्था करवा चुके हैं। बहादुरगढ़ के युवाओं की यह पहल बेहद ही काबिल-ए-तारीफ है। इसी से पता चलता है कि हमारे देश की युवा पीढ़ी चाहे विश्व मे कहीं भी रहे। लेकिन वह जरूरत पड़ने पर अपने देश और अपने लोगों की मदद के लिए हमेशा सामने आते हैं।