झज्जर,
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को गांव दादनपुर निवासी एक महिला की हत्या के एक मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। पकड़े गए आरोपी ने आपसी घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। थाना सदर झज्जर के अंतर्गत गांव दादनपुर के एरिया में हुई महिला की हत्या के मामले में डीएसपी झज्जर राहुल देव के मार्गदर्शन में थाना की टीम द्वारा वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि महिला की हत्या के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राजेश दुग्गल द्वारा मामले के आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह की टीम द्वारा वांछित आरोपी को काबू किया गया। आपसी घरेलू विवाद को लेकर अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि गांव दादनपुर निवासी एक महिला की हुई हत्या की वारदात के वांछित आरोपी मृतका के पति को सदर झज्जर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव दादनपुर निवासी जोगिंदर उर्फ जगमिंदर ने अपनी पत्नी की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया है। उपरोक्त वारदात के संबंध में हरेंद्र निवासी गांव बुडाना ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसकी बहन ललिता की शादी करीब 23 वर्ष पूर्व जगमिंदर निवासी गांव दादनपुर जिला झज्जर के साथ हुई थी। जिनका एक लड़का भी है। आपसी घरेलू छोटी-छोटी बातों को लेकर उसका पति अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट करता तथा तंग करता था। 20 जून 2021 को उन्हें सूचना मिली कि उसकी बहन बहन की मौत हो गई है। उसकी बहन की हत्या उसके पति जगमिंदर ने चोटें मारकर की है। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में आपराधिक मामला अंकित किया गया।
उन्होंने बताया कि हत्या की उपरोक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी झज्जर राजेश दुग्गल ने मामले की गहनता एवं तत्परता से जांच पड़ताल करने तथा आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार व डीएसपी झज्जर राहुल देव के मार्गदर्शन में उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर की टीम द्वारा वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी एवं मृतका के पति जोगिंदर उर्फ जगमिंदर ने प्राथमिक पूछताछ में हत्या के पूरे मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।