बहादुरगढ़
थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी सेक्टर 16/ 17 के एरिया में स्थित एक फुटवियर फैक्ट्री में रखें 04 लाख 90 हजार रुपये की चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों की सैलरी के लिए रखे रुपयों को फैक्ट्री के सुरक्षा गार्ड द्वारा चोरी कर लिया गया। फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरक्षा गार्ड को स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी 16 /17 प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि जितेंद्र मंगल निवासी दिल्ली ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने सेक्टर 17 में फुटवियर की फैक्ट्री लगा रखी है। 21 जून 2021 को फैक्ट्री में लगे कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए वह घर से 490000 लेकर आया था। जो उसने अपने ऑफिस के दराज में रख दिए। अगले दिन सैलरी देने के लिए उसने चैक किए तो वहां रुपये नहीं मिले। उसने फैक्ट्री में कार्यरत सभी कर्मचारियों को संभाला लेकिन सुरक्षा गार्ड वहां मौजूद नहीं मिला। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि चोरी के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राजेश दुग्गल द्वारा मामले पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए फुटवियर फैक्ट्री से नगद राशि की चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया की चौकी में तैनात मुख्य सिपाही मुकेश कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सेक्टर 17 में फुटवियर फैक्ट्री में तैनात सिक्योरिटी गार्ड द्वारा 490000 रुपए की चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान चंद्रमोहन उर्फ अमित निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी द्वारा उपरोक्त मामले का खुलासा किया गया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चुराई गई राशि में से 458000 रुपये नगद राशि बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।