झज्जर में धनखड व प्रदेश प्रभारी का विरोध करने के लिए एकि़त्रत हुए किसान सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे किसान

प्रशासन ने  सचिवालय व उसके बाहर एरिया को छावनी में किया तब्दील
संवाद भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचना था प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी को
किसाने के विरोध के चलते अभी तक सम्मेलन में नही पहुंचे है ओमप्रकाश धनखड व प्रभारी तावडे
किसानों द्वारा नेताओं के विरोध की आशंका से घबराया जिला प्रशासन
आशंका के चलते पुलिस छावनी में तबदील हुआ सचिवालय परिसर
शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात,हर आने जाने वाले पर नजर

झज्जर किसान नेताओं को जैसे ही झज्जर में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे के कार्यकर्ता सम्मेलन की सुचना मिली तो तुरंत किसान एकत्रित होकर ट्रेक्टर ट्रालियों सवार होकर
लघू सचिवालय की तरफ निकल गए। किसानो ने सचिवालय के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लेकिन किसानो के विरोध की आशंका के चलते प्रशासन पहले से ही अलर्ट था।
जिला प्रशासन ने लघू सचिवालय परिसर व उसके बाहर के सारे इलाके को छावनी में तब्दील किया था। सचिवालय परिसर के पिछे बने संवाद भवन में बीजेपी कार्यकर्ताओ का सम्मेलन चल होना था।
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड व प्रदेश प्रभारी तावडे के अलावा रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत करनी थी। किसानो के विरोध की खबर के चलते ना समाचार लिखे जाने तक
ओमप्रकाश धनखड व विनोद तावडे कार्यक्रम में नही पहुंचे थे, सम्मेलन का समय 11 बजे का था, लेकिन दो बजे तक दोनो नेता कार्यक्रम में नही पहुंचे। हालांकि रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा कार्यक्रम में
पहुंच चुके थ,े उनके साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान के अलावा तमाम नेता मौजूद थे।


किसानो ने करीब चार घंटे तक गुरूग्राम रोड पर स्थित सचिवालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। कई बार किसान व प्रशासन के बीच नौंकझोक भी हुई। किसानो ने बेरिगेटस तोडने का भी प्रयास किया
लेकिन भारी मात्रा तैनात पुलिस प्रशासन ने उन्हे कामयाब नही होने दिया। मौके पर मौजूद एसडीएम शिखा व एसडीएम बेरी के अलावा डीएसपी राहुल देव, नेरश कुमार, पवन कुमार मौजूद थे। किसान व प्रशासन
के बीच कई बार वार्ता हुई आखिर चार घंटे बाद प्रशासन किसानो को समझाने में कामयाब रहा, जिसके बाद किसान वापस लौट गए।
किसानो का कहना था कि सयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर बीजेपी व जेजेपी नेताओं का किसान विरोध कर रहे है। आज ओमप्रकाश धनखड व प्रदेश प्रभारी के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है।
तीनो कानून सरकार जब तक रदद नही करेगी तब ये विरोध जारी रहेगा। किसानो ने प्रशासन से पूछा कि क्या बीजेपी के नेता सरकारी कार्यालय में सम्मेलन कर सकते है। इस पर लिखित में जवाब दिया जाए।
कई घंटे चली वार्ता के बाद आखिर प्रशासन किसानो को समझाने में कामयाब रहा।
फिलाहल बीजेपी का सम्मेलन जारी है, जिसका नेत्रत्व सांसद अरविंद शर्मा कर रहे है। देर शाम तक बीजेपी का ये सम्मेलन जारी रहेगा। समाचार लिखे जाने तक ओमप्रकाश धनखड व तावडे कार्यक्रम में नही पहुंचे थे।