शेयर बाजार LIVE:घट रहा बिकवाली का दबाव, 52500 की तरफ बढ़ रहा सेंसेक्स, 15700 से ऊपर निफ्टी, PSU बैंक इंडेक्स में 2% की गिरावट

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट का रुझान है। सेंसेक्स 52,500 की तरफ बढ़ रहा है। निफ्टी में 15,700 से ऊपर कारोबार हो रहा है।

छोटे शेयरों के इंडेक्स में लगभग 0.5% और मझोले शेयरों के इंडेक्स में 0.6% की कमजोरी है। सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा लगभग दो पर्सेंट की गिरावट निफ्टी PSU बैंक में है। निफ्टी मेटल, IT और FMCG में मजबूती है।

विदेशी बाजारों, खासतौर पर एशिया में कमजोर रुझानों के बीच आज घरेलू बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स 95 पॉइंट ऊपर 52,673 और निफ्टी 15 अंक की बढ़त के साथ 15,761 पर खुला।

बाजार में कमजोरी की वजह…

  • एशिया के ज्यादातर शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुझान
  • कल यूरोपीय और अमेरिकी शेयर बाजार भी लाल निशान में बंद हुए थे
  • अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले से पहले निवेशक नर्वस हैं
  • रिलायंस, HDFC बैंक, TCS, मारुति समेत कई बड़े शेयरों में गिरावट है