योगेश दुजाना बने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जिला संयोजक

दो टूक न्यूज झज्जर

भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता योगेश दुजाना जी को संगठन ने बनाया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना(PMGKAY) का जिला संयोजक। इस दौरान नवनियुक्त नेता योगेश दुजाना ने हरियाणा के ईमानदार व लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री मनोहर लाल जी,प्रदेशाध्यक्ष बाउजी चौधरी ओम प्रकाश धनखड़ जी।जिला अध्यक्ष भाई विक्रम कादयान जी व शीर्ष नेतृत्व का बहुत बहुत आभार जताया। सरकार की मुहिम है की कोई गरीब भूखा ना सोए ओर हर गरीब को उसका हके मिले।इसी योजना के संग़ठन का गठन कर  प्रधानमंत्री जी के इस पायलट प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे है।