डी.टी.एन, चंडीगढ़
15 दिसंबर
आज संत कबीर कुटीर पर अनुसूचित समाज के प्रबुद्धजनों ने संविधान निर्माता ‘भारत रत्न’ डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी को सम्मानित किया।*
नायाब मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा संविधान ही है,जिससे एक गरीब और पिछड़े परिवार में पैदा हुए मुझ जैसे व्यक्ति को भी प्रदेश के अपने परिवारजनों की सेवा का अवसर मिला है।
हरियाणा के देवतुल्य दलित समाज के मतदाताओं का मैं नतमस्तक होकर आभार प्रकट करता हूं।जिन्होंने दलित विरोधी कांग्रेस पर वोट की चोट करके उसको सबक सिखाने का काम किया है।
भाजपा सरकार गरीबों- दलितों के लिए समर्पित है।बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलते हुए पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति के उत्थान के लिए हम राजनीति में आए हैं।
आपकी हरियाणा सरकार गरीब कल्याण को समर्पित है।वंचित और दलित समाज हमारी प्राथमिकता में है।
इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजनों ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा की वंचित और शोषित (DSC) समाज को भाजपा सरकार ने बड़ी सौगात दी है।
*CM NAYAB SINGH SAINI JI*