डी.टी.एन
15 दिसंबर,चंडीगढ़
*आज मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर पहुंचे सैन समाज के प्रबुद्धजनों ने पगड़ी पहनाकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को सम्मानित किया एवं जीत का प्रतीक हनुमान जी की गदा भेंट की।*
इस दौरान नायब मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सैन समाज के मेरे सभी परिवारजनों का आभार प्रकट करता हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं जो मान-सम्मान की पगड़ी आपने मेरे सिर पर रखी है। इस सम्मान को कभी कम नहीं होने दूंगा।
‘नाई’ शब्द की उत्पत्ति संस्कृत भाषा के नाय शब्द से हुई है। जिसका हिंदी में अर्थ है जो समाज का नेतृत्व करने वाला है तथा जो समाज को न्याय देता है।
सैन समाज सेवा का पर्याय है, सैन समाज के भाइयों के बिना अनेक धार्मिक व सामाजिक अनुष्ठान पूर्ण नहीं हो पाते।
वैवाहिक संबंध तय करवाने से लेकर निमंत्रण देने तक का काम सेन समाज ही करता रहा है। आपने सदैव समाज को जोड़ने का काम किया है।
सरकार द्वारा अगले वर्ष संत शिरोमणि श्री सैन महाराज जी की जयंती को राज्य स्तर पर भव्य तरीके से मनाया जाएगा।
प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार सबका साथ-सबका विकास के भाव के साथ आपके और समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कटिबद्ध है।
*CM NAYAB SINGH SAINI*