बहादुरगढ़, 10 जून। एसडीएम हितेंद्र कुमार ने बताया कि वैक्सिनेशन कार्यक्रम को तेज गति प्रदान करने की दिशा में शुरू किए गए ड्राइव थ्रू वैक्सिनेशन अभियान के दूसरे दिन भी 100 से ज्यादा लोगों ने कोरोनारोधी टीके की डोज ली। बालौर रोड स्थित राजकीय महिला कॉलेज परिसर में ड्राइव थ्रू वैक्सिनेशन कार्यक्रम का बुधवार को डी सी श्याम लाल पूनिया ने शुभारंभ किया था। वैक्सिनेशन के लिए पंहुचे नागरिकों ने ड्राइव थ्रू वैक्सिनेशन अभियान को प्रशासन की सकारात्मक पहल बताया है। अभियान के दूसरे दिन टीकाकरण कार्यक्रम सुबह दस बजे शुरू हुआ और दो बजे तक 110 नागरिकों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।
वैक्सिनेशन के लिए पंहुची हर्षा रानी व मेघा गुप्ता ने कहा कि खुले माहौल में प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की है। न इंतजार करना पड़ा और न ही भीड़भाड़। खुले वातावरण में दूसरे लोगों से कोरोना संक्रमण का खतरा भी नहीं। एक अन्य नागरिक प्रवीण कुमार ने कहा, अच्छा है कि गाड़ी से उतरना भी नहीं पड़ा और टीका लग गया, पानी की बोतल के साथ फेस मास्क और बिस्कुट भी दे रहे हैं । नये डी सी साहब ने अच्छी व्यवस्था करवाई है। ऐसी व्यवस्था शहर और जिले में अन्य स्थानों पर भी होनी चाहिए ताकि लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित हों। राकेश कुमार ने कहा कि कोरोना का इंजैक्सन भी फटाफट लग गया और गाड़ी का एसी भी मु$फ्त मेंं चैक हो गया और क्या चाहिए। ऐसा अच्छा काम तो सभी जगह होना चाहिए। कोरोना टीकाकरण के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ संजीव मलिक और उनके सहयोगी डॉ सुंदरम ने बताया कि
कोविशील्ड की दूसरी डोज के लिए 12 सप्ताह के गैप के बाद ही आएं । ड्राइव थ्रू वैक्सिनेशन या अन्य टीकाकरण केंद्र पर आने से पहले अच्छी तरह से यह चैक कर लें कि कब पहली डोज लगी थी। वैक्सिनेशन के लिए आने वाले नागरिक अपने साथ आधार कार्ड की फोटो प्रति पर मोबाइल नंबर लिखकर लाएं ताकि वैक्सिनेशन होते ही पंजीकरण भी तत्काल किया जा सके।
पुलिस नाकों पर हुई सैंपलिंग
एसडीएम ने बताया कि डी सी श्याम लाल पूनिया के दिशा-निर्देशानुसार फिलहाल दो पुलिस नाकों (बालौर व कानौंदा )पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के सैंपल लिए जा रहे हैंं। इसका अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। वाहन चालक, राहगीर और आमजन भी अपना सैंपल देने के लिए नाकों पर बने केंद्रों पर पंहुच रहे हैंं। यह प्रयोग सफल हुआ तो और भी पुलिस नाकों पर सैंपलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सैंंपलिंग के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ विनय कुमार ने बताया कि खुले मेंं सैंपलिंग का रूझान बढ़ रहा है। लोग इसे ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं। सैंपलिंग टीमों को भी निर्देश दिए गए हैं कि जो भी नागरिक सैंपल के लिए पंहुचे ,उसकी स्क्रीनिंग कर सैंपल जरूर लें।