ब्राहम्ण समाज ने झज्जर एसपी को एसपी को सौपा ज्ञापन
कहा, आरोपियों को जल्द किया जाए गिरफतार
ब्राहम्ण परिवार से संबध रखता था कसार गांव का मृतक मुकेश
बोले ब्राहम्ण समाज के लोग, कहा किसान आंदोलन शामिल ऐसे लोगो को पकडवाने के लिए आगे आए किसान नेता
झज्जर..
जिले के कसार गांव में किसान आंदोलन में शामिल कुछ लोगो ने एक व्यक्ति पर पेट्रोल डालकर जलाने के मामले में अब ब्राहम्ण समाज सामने आया है।
ब्राहम्ण समाज ने आज इक्कठा होकर सचिवालय में प्रदर्शन करते हुए जिला पुलिस अधिक्षक राजेश दुगगल को ज्ञापन सौपा।
समाज के लोगो ने एसपी से तुरंत प्रभाव से आरोपियों को गिरफतार कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की साथ ही पीडित परिवार को
आर्थिक सहयोग व मृतक मुकेश की पत्नी को सरकारी नौकरी देने के साथ साथ गांव से दूर आंदोलनकारियांे के टेंट हटवाने की मांग की।
समाज के लोगो का कहना है था कि इस वारदात से पूरा ब्राहम्ण समाज आहत है अब किसान नेताआंे को आगे आकर इन आरोपियों को बचाने की बजाए
इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करवाए ताकि समाज का तानाबाना बना रहे।
बता दे कि मृतक मुकेश जिले के गांव कसार से संबध रखता था, मृतक मुकेश भी ब्राहम्ण समाज से है इसके अलााव गांव में 80 फिसदी ब्राहम्ण समाज के लोग है।
अब ब्राहम्ण समाज ने आरोपियो के खिलाफ लामबंद हो गया है।