कसार गांव के सरपंच ने किसान नेताओं को दी चेतावनी…कहा गांव में नही आने चाहिये राकेष टिकैत और गुरनाम चढ़ूनी.

किसान आन्दोलन स्थल के पास जिंदा जले मुकेश का मामला
कसार गांव के सरपंच ने किसान नेताओं को भी दी चेतावनी।
कहा गांव में नही आने चाहिये राकेष टिकैत और गुरनाम चढ़ूनी।
खाप और गांव प्रधानों के आने से नही कोई एतराज।
किसान नेताओं के आने से बिगड़ेगा गांव का माहौल
टिकरी बाॅर्डर पर किसान आन्दोलन के बीच एक व्यक्ति को जिंदा जलाने की घटना से पूरे कसार गांव में रोश बना हुआ है। किसान नेताओं के आने की सूचना भर से गांव में गुस्से का माहौल हो गया है। गांव के सरपंच टोनी ने किसान नेता गुरनाम चढूनी और राकेष टिकैत को गांव में नही आने देने की बात कही है। उन्होनंे चेतावनी दी है कि अगर किसान नेता गांव में आए तो माहौल बिगड़ जाएगा और उसका जिम्मेदार प्रषासन होगा। उन्होनंे कहा कि उनके खाप और गांवो के प्रधान गांव में और पीड़ित परिवार के पास आ सकते हैं क्योंकि उनका भाईचारा आज भी है।
https://youtu.be/xYfI1dX_3Ww?t=5
वहीं इस मामले में मृतक मुकेष का एक और विडियो सामने आया है। इस विडियो में किसी का चेहरा तो नजर नही आ रहा लेकिन दो आवाजें सुनाई दे रही है। एक किसान की और दूसरी मृतक मुकेष की । जब किसान पूछते हैं कि आग किसने लगाई तो मृतक कहता है उसने खुद लगाई क्योकि वो अपने घर से दुखी है उसे अपनी घरवाली से दिक्कत है।
वहीं ये विडियो सामने आने के बाद मृतक की मां और मृतक मुकेष की पत्नि का कहना है कि विडियो में जो आवाज है वो उसके पति की नही है। मृतक मुकेष की पत्नि रेनू का कहना है कि वो मृतक के साथ 10 साल से है वो उसकी आवाज बखूबी पहचानती है। मृतक की पत्नि और मां का कहना है कि किसान आन्दोलन में षामिल लोग गांव में घूमते रहते है जिससे माहौल खराब हुआ है। उन्होनंे दोषियो पर कार्यवाही की मांग की है। साथ में पीड़ित परिवार ने भरण पोशण के लिए मुआवजा, बच्चे का पढाई खर्च और बालिग होने पर नौकरी की मांग की है। मृतक मुकेष का 10 साल का एक बेटा भी है।
मृतक मुकेष को जिंदा जलाया गया या फिर मृतक ने परिवार से परेषान होकर खुद को आग लगाई ये तो जांच का विशय है और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकती है। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है । दूसरे आरोपी की पहचान हो गई है और बाकि दो आरोपियों की पहचान होनी बाकि है।गिरफ्तार आरोपी कृश्ण को पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर भी लिया है।