झज्जर, 26 जून
अंतर्राष्ट्रीय नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी विरोध दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को साइकिल रैली निकालकर युवाओं ने नशे से दूर रहने के लिए आमजन को प्रेरित किया। जिला बाल कल्याण परिषद झज्जर अध्यक्ष एवं उपायुक्त श्याम लाल पूनिया के मार्गदर्शन में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ एडीसी जगनिवास ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर बाल भवन झज्जर से किया। रैली में 30 बच्चों ने भाग लिया और बैनर व पोस्टर के साथ जन जागरूकता मुहिम में बच्चों ने अपनी भागीदारी निभाई। बाल भवन परिसर में ही नशामुक्त समाज के लिए प्रेरित करने के लिए एडीसी ने शपथ दिलाई। एडीसी ने कहा कि बदलते परिवेश में युवा वर्ग नशे की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहा है। इससे देश का स्वास्थ्य भविष्य निर्माण नहीं हो सकता। यदि युवाओं को नशामुक्त किया जाए तो पूरा समाज स्वस्थ हो सकता है और इसके साथ ही पूरा देश भी स्वस्थ होगा। इससे देश का विकास होगा और समृद्ध होगा।
जिला बाल कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी को रोकने हेतु स्लोगन पटियों दारा शहरवासियों को जागरूक किया गया। उन्होंने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस रैली में भाग लेने वाले बच्चों को बाल भवन से प्रशंसा प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे।