बादली व गुलिया खाप को पुलिस कप्तान का आश्वासन कहा, 15 दिन में समेक बेचने वालों को कर दिया जाएगा बादली गांव से सफाया

पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल से मिली थे गुलिया खाप व बादली के ग्रामीणों
नशा बेचने वालों से पिछले लंबे समय से परेशान है बादली के ग्रामीण
नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ गांव में हुई थी पंचायत
आज एसपी राजेश दुग्गल व डीसएपी राहुल देव से की है मुलाकात
बोले ग्रामीण, नशा तस्करी करने वाले गांव के ही युवक
कहा, अगर नही हुआ समाधान तो गांव में आकर समेक खरीदने वालों को बनाया जाएगा बध्ंाक
15 दिन में नही हुआ समाधान तो बादली के चारों तरफ की सडको को कर दिया जाएगा सील

पिछले लंबे समय से नशा तस्करो से परेशान गुलिया खाप व बादली के ग्रामीणों ने आखिर जिला पुलिस कप्तान से गुहार कार्यवाही की गुहार लगाई है।
ग्रामीणों ने आज सुबह पुलिस अधिक्षक राजेश दुग्गल व डीएसपी राहुल देव से मुलाकात की। ग्रामीणो ने पुलिस से दो टूक कहा कि या तो गांव में नशा बेचने वालो के खिलाफ
कार्यवाही की जाए अन्यथा ग्रामीण व गुलिया खाप परेशान होकर सडको पर उतरेंगी। ग्रामीणों की इस मांग पर पुलिस अधिक्षक ने भी दो टूक कहा कि 15 दिन के अंदर गांव से
समेक व अन्य नशा बेचने वालो का सफाया कर दिया जाएगा।
गुलिया खाप से विनोद गुलिया व मामन ठेकेदार ने बताया कि पिछले लंबे समय से बादली गांव में समेक बेचने वालो ने ग्रामीणों को बूरी तरह से परेशान किया है।
नशाले पदार्थ खरीदने के लिए जिले के ही नही बल्कि अन्य जिलो के लोग भी आते है। नशे का कारोबार इस कदर फलफूल रहा है कि गांव में सुबह से खरीददारों की गाडियां आनी शुरू हो जाती है। गलियों में केवल गाडियंा ही गाडिया होती है। बहन बेटियों की निकलने तक की जगह नही रहती। इतना ही नही नशेडी लोग बेटियों पर टांट भी कसते रहते है।
ग्रामीणों ने कल रविवार को एक पंचायत भी की थी। जिसके बाद आज पुलिस अधिक्षक से मुलाकात कही। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के युवक ही गांव में नशे का कारोबार कर रहे है।

वही डीएसपी राहुल देव का कहना है कि गुलिया खाप व बादली के ग्रामीणों ने नशा तस्कारों के खिलाफ शिकायत दी है और उनकी शिकायत जायज भी है। 15 दिन के अंदर ही नशे के कारोबार को न केवल बादली से बल्कि आसपास के इलाको से पूरी तरह से खत्म कर देगें। वही ग्रामीणों ने भी चेतावनी दी है कि अगर ये कारोबार बंद नही हुआ तो न केवल व नशा खरीदने वालों को बंधक बनाऐंगे बल्कि बादली के आसपास सभी सडको को भी सील करेंगे।