झज्जर, 16 जुलाई
जिला बार एसोसिएशन झज्जर के लाइब्रेरी हॉल परिसर में डालसा सचिव एवं सीजेएम श्रीमती अंकिता शर्मा ने अधिवक्ता परिषद के स्टडी सर्कल का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस मौके पर अंकिता शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता परिषद का यह स्टडी सर्कल नए अधिवक्ताओं के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने और भविष्य में जज व अच्छा वकिल बनने में बेहतरीन व सशक्त मंच साबित होगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता न्यायपालिका की रीड है और प्रशिक्षित व परिपक्व होगें तो लोगों को जल्द व सुगमता से न्याय भी दिला सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्टडी सर्कल अधिवक्ताओं की गुणवत्ता व प्रतिभा में निखार लाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता परिषद के वरिष्ठ सदस्य खुशविंदर सिंह ढिल्लों एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता परिषद एक राष्ट्रीय विचारधारा का संगठन है, जो समाज को नि:शुल्क विधिक सेवा प्रदान कराता है। इस मौके पर बार एसोसिएशन प्रधान अजीत सिंह सोलंकी, विनीत बेनीवाल एडवोकेट, अधिवक्ता परिषद प्रमुख संदीप चौहान, अजीत सिंह कादयान एडवोकेट, विनोद जाखड़ एडवोकेट, भूपेंद्र सिंह एडवोकेट, बीडी मिश्रा एडवोकेट, दीपक वर्मा, मंकीत पंघाल, अजय यादव, पवन राठी आदि उपस्थित रहे।