थाना सदर झज्जर क्षेत्र के गांव तलाव में आपसी घरेलु विवाद को लेकर हुई कहासुनी पर एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या की उपरोक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्री राजेश दुग्गल द्वारा स्वयं मौका पर गांव तलाव पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया गया। घटनास्थल का जायजा लेते हुए उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत करके वारदात के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मौका पर ही एसएचओ थाना सदर झज्जर को उपरोक्त मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा मामले के दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशानिर्देश दिए। जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि 25/26 जुलाई 2021 की रात को गांव तलाव के एरिया में स्थित घर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। उपरोक्त वारदात की सूचना पर एसपी झज्जर श्री राजेश दुग्गल सोमवार को सुबह स्वयं मौका पर गांव तलाव पहुंचे। मौका पर पहुंच कर घटनाक्रम का जायजा लेते हुए उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए वारदात बारे जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों व मृतक महिला के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार आपसी घरेलु विवाद को लेकर आरोपी द्वारा उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया गया है। आपसी घरेलू विवाद को लेकर पति पत्नी दोनों की आपस में कहासुनी हुई थी। इस दौरान आरोपी देवेंद्र ने अपनी पत्नी की हत्या करने की उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया। उपरोक्त वारदात के संबंध में मृतका के पिता नरेंद्र निवासी गांव सफियाबाद की शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में आरोपी देवेंद्र निवासी गांव तलाव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा उपरोक्त वारदात की गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वारदात के वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है।
हत्या की उपरोक्त वारदात का आरोपी गिरफ्तार
—————————— ——-
गांव तलाव निवासी महिला की हत्या की उपरोक्त वारदात पर एसपी श्री राजेश दुग्गल के दिशा निर्देश अनुसार गहनता एवं तत्परता से कार्रवाई करते हुए वारदात के वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। थाना प्रबंधक सदर झज्जर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि थाना में तैनात उपनिरीक्षक कर्मबीर के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा सुझबुझ व तत्परता से सराहनीय कार्य करते हुए उपरोक्त मामले के वांछित आरोपी को वारदात के बाद कुछ ही घंटों में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान देवेन्द्र निवासी गांव तलाव जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान हत्या की उपरोक्त वारदात के कारणों बारे खुलासा होने की संभावना है।