बाबा साहेब की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला : शेरवाल

झज्जर, 27 जुलाई

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आदेशानुसार मंगलवार को  जननायक जनता पार्टी एससी सैल की बैठक जिला अध्यक्ष राकेश जाखड़ व एससी सैल जिला अध्यक्ष सत्यवीर मैनेजर की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्यातिथि के रूप में एससी सेल प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवाल शामिल रहे। उपस्थित बुजुर्गों ने अशोक शेरवाल, राकेश जाखड़, सत्यवीर मैनेजर का पगड़ी पहना कर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहना कर प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया। प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवाल ने बैठक को सम्बोधि करते हुए कहा कि एससी समाज के लोगों को पार्टी में ज्यादा से ज्यादा जोड़ें और संगठन को मजबूत करने के लिए लोगों से सुझाव मांगे। अशोक शेरवाल ने बताया कि युवा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बाबा साहेब की विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं और अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए प्रयासरत हैं। उपमुख्यमंत्री के प्रयास से ही पूरे भारत वर्ष में सबसे अधिक बुढ़ापा पेंशन हरियाणा के बुजुर्गों को, युवाओ को प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत रोजगार का अधिकार मिला है और पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत अधिकार सुनिश्चित करने व हरियाणा में पहली बार 6 फसलें एमएसपी पर खरीद कर 48 घंटे में किसानों की फसल का पैसा उनके खाते में जाना सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि डिपो संचालन में 33 प्रतिशत महिलाओं की भागेदारी सुनिश्चित की गई है और शहरों के तर्ज पर गांवों का विकास व गृह जिले में प्रतियोगी परीक्षा करवाकर अपना वायदा निभाया है। जिला अध्यक्ष राकेश जाखड़ ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जेजेपी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का काम करें। एससी सैल जिला अध्यक्ष सतबीर मैनेजर ने बैठक में पहुंचने पर सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि एससी समाज के उत्थान में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस मौके पर संजय दलाल हल्का अध्यक्ष बहादुरगढ़, अजय गुलिया प्रदेश प्रवक्ता, उपेंद्र कादयान युवा जिला अध्यक्ष, नसीब भारतीय युवा हल्का अध्यक्ष झज्जर, कार्यालय प्रभारी श्रीराम दहिया, मिंटू ठेकेदार, मास्टर राजीव दलाल, नसीब उर्फ सोनू, भूपेंद्र गहलावत, रामकिशन छारा, दीपक बहादुरगढ़, सुरजन, बलबीर सिंह, भाने, मुकेश सैनी, प्रवीण रंगा, रवि सिलानी, दडक़ो देवी पूर्व जिला पार्षद, रीना, वेदमती आदि मौजूद रहे।