मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का चरित्र और उनका माता पिता के प्रति भाव आज भी मानव जीवन का आदर्श है। राम अपने पिता के एक वचन को निभाने के लिए सारे सुख त्याग कर वन चले गए। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए। सिद्ध श्री 108 मंदिर बाबा कांशीगिरि में आयोजित 58 वें श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम में पंडित पवन कौशिक ने यह बात कही। कौशिक ने कहा कि भगवान राम का गुणगान ही एक मात्र आधार है।
कार्यक्रम में योगेश रंजन, रिंकू नंदा, रवि यादव, लक्ष्य वर्मा, राजेन्द्र वधवा,बंटी बीरबल व ताराचंद भूटानी ने संगीतमय श्री सुंदरकांड पाठ का गायन किया। हनुमान जी के भजनों की प्रस्तुति दी। विश्राम पर आरती, प्रसाद वितरण के उपरांत श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर वीके शर्मा, प्रदीप काठपालिया, मनोज चुघ, प्रिंस ,ध्रुव,आंचल सेठी, विकास नरूला, अनिल छाबड़ा,वेद बहल, सूबे सिंह, धीरज वर्मा, जगदीश छाबड़ा,नरेंद्र पाहवा सहित महिलाएं भी उपस्थित रहीं।