महाराजा अग्रसेन पीजी महिला कॉलेज, झज्जर में वाईआरसी यूनिट रेड रिबन क्लब द्वारा एचआईवी एड्स, ट्यूबरकुलोसिस एवं विश्व युवा दिवस 25 अगस्त 2021 को मनाया गया। जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता का थीम विश्व युवा दिवस, एचआईवी एड्स एवं ट्यूबरक्लोसिस था। फेस पेंटिंग में प्रथम आंचल बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय निकी बीएससी द्वितीय वर्ष एवं तृतीय योगिता बीए तृतीय वर्ष रही। वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में टीम सी के प्रतियोगी निक्की, चंचल, रितु प्रथम रहे। टीम ए के प्रतियोगी आंचल, अनामिका, योगिता द्वितीय स्थान पर एवं टीम एफ की नीतू, रितु एवम अंजली तृतीय स्थान पर आए। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम अंजलि एवं द्वितीय, तृतीय स्थान पर अनामिका और सुमन रहे।
इस प्रतियोगिता का रिजल्ट डिप्टी सीएमओ डॉ कमलदीप ने घोषित किया। उन्होंने एचआईवी ऐड्स, ट्यूबरक्लोसिस के बारे में एवं अपने भविष्य के कैरियर के लिए छात्राओं को जागरूक किया। एड्स काउंसलर श्रीमती अंजू सुहाग ने प्रतियोगी छात्रों द्वारा बनाई गई फेस पेंटिंग के सिंबल्स का विस्तृत रूप से छात्राओं के साथ जानकारी साझा की। श्री राजेंद्र महाजन एड्स काउंसलर ने कई उदाहरणों द्वारा एड्स से पीड़ित लोगों के जीवन में कैसे सुधार ला सकते हैं इस बारे में बताया। डिस्ट्रिक्ट अर्श काउंसलर श्री संदीप जांगड़ा ने अच्छे स्वास्थ्य की महत्ता के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। श्री शमशेर सिंह डीपीसी दी कार्यक्रम में अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। डॉक्टर सोनिया गोयल ने कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया।