झज्जर, 13 जून
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल झज्जर जिला कोरोना से दूरी बनाने में निरंतर सार्थक कदम बढ़ा रहा है। किसी भी रूप से संक्रमण चक्र का फैलाव न हो इसके लिए हर स्तर पर झज्जर प्रशासन अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। कोरोना नियंत्रण पर पूरी तरह से अंकुश लगाते हुए झज्जर जिला कोरोना मुक्त होने के कगार पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। करीब एक माह पूर्व तक झज्जर जिला में पॉजीटिविटी की दर जहां 31.5 थी वहीं यह घटकर महज 0.08 फीसदी रह गई है। यह झज्जर जिला के लिए सुखद खबर है कि सकारात्मक दृष्टिकोण, नेतृत्व की दूरदर्शिता, संक्रमण से सतर्कता, संसाधनों के कुशल प्रबंधन से प्रतिदिन पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।
स्वास्थ्य सक्रियता से बनी कोरोना से दूरी :
झज्जर जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलाव रोकने की दिशा में जिला प्रशासन पूरी सक्रियता दिखा रहा है। एक माह के अंतराल में ही कोरोना पॉजीटिविटी रेट 31.5 फीसदी से घटकर 0.08 प्रतिशत हो गया है। डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि व्यवस्थित तरीके से पूरे सुरक्षात्मक स्वरूप के साथ कोरोना से दूरी बनाने में प्रशासन टीम ने पूरा सहयोगी भावना के साथ ही आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कोरोना पर नियंत्रण रखा जा रहा है। डीसी संबंधित अधिकारियों के साथ निरंतर कोरोना से दूरी बनाए रखने के लिए योजनाबद्ध ढंग से बैठक करते हुए सुरक्षात्मक चक्र को मजबूत बना रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र का पॉजीटिविटी रेट 0.12 जबकि शहरी क्षेत्र में आंकडा पॉजीटिविटी का शून्य है :
झज्जर ग्रामीण क्षेत्र में एक माह पूर्व में कोरोना पॉजीटिविटी रेट 34.92 प्रतिशत था जोकि अब घटकर 0.12 फीसदी हो गया है। शहरी क्षेत्र का कोरोना पॉजीटिविटी रेट मई माह के पहले सप्ताह में 29.11 था और निरंतर स्वास्थ्य के प्रति प्रशासन की सक्रियता व आमजन द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा के संकल्प के साथ कोरोना पॉजीटिविटी रेट में कमी आई है और अब शहरी क्षेत्र का कोरोना पॉजीटिविटी रेट शून्य हो गया है। झज्जर जिला कोरोना मुक्त होने की दिशा में सराहनीय कदम बढ़ा रहा है और जल्द ही कोरोना मुक्त जिला बनते हुए सार्थक संदेश पूरे प्रदेश में पहुंचेगा।