डाँ मुखर्जी राष्ट्र वाद की विचारधारा के अग्रदूत थे। उक्त उद्गार भाजपा के वरिष्ठ नेता आनन्द सागर ने बादली हल्के के कुलाना मंडल द्वारा भटेडा गाँव में आयोजित डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित श्रधांजलि समारोह में बतौर मुख्य वक्ता प्रकट किए।
उन्होंने डाँ साहब को याद करते हुए कहा कि राष्ट्रीय वाद की विचारधारा देश की एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्धता तथा राजनीतिक विकल्प के बीजारोपण के लिए आज़ादी के बाद इतिहास में अगर किसी एक राजनेता का स्मरण आता है तो वह डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी हैं। कार्यकर्ताओं ने आनन्द सागर का फूल मालाओं व पगड़ी बांध कर स्वागत किया। मंडल अध्यक्ष विनोद सरपंच,तेजपाल लुहारी व युवा मोर्चा के अध्यक्ष सज्जन सिंह ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नेत्रपाल,हैरी सिलानी,डां संजय,राजेश काहडी,ठाकुर जीवन सिंह,लीलू पंडित,मामचंद,राजेंद्र,जयकिशन, प्रेम,जय लाल यादव,सुमित,निरंजन चौहान आदि ने भी पुष्प अर्पित किए