भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष और भारतीय संस्कृति के नक्षत्र थे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी – विक्रम कादयान

झज्जर। भारत को आजादी दिलाने के लिए हजारों देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। ऐसे ही एक महापुरुष थे भारतीय जनसंघ के संस्थापक और कश्मीर मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद करने वाले डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी।
डॉ मुखर्जी ने संसद में सदैव राष्ट्रीय एकता  की स्थापना को ही अपना प्रथम लक्ष्य रखा । संसद में दिए अपने भाषण में उन्होंने पुरजोर शब्दों में कहा था कि राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा सकती है। उन्होंने आजादी के बाद 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की। इसी समय उन्होंने कश्मीर का दौरा किया और वहां से धारा 370 हटाने की मांग की। दरअसल उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झंडा था, अलग संविधान  था। वहां का मुख्यमंत्री  प्रधानमंत्री  कहलाता था।  लेकिन डॉ मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने जोरदार नारा भी बुलंद किया कि – “एक देश में दो निशान, एक देश में दो प्रधान, एक देश में दो विधान नहीं चलेंगे, नहीं चलेंगें.” आज भाजपा उन्हीं के संकल्पों को आत्मसात कर राष्ट्र सर्वोपरि की अवधारणा पर आगे बढ़ रही है।
 ये बात भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम कादयान ने रोहद गाँव में छारा मंडल के डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। मंडल के इस कार्यक्रम में हरीश दलाल मंडल अध्यक्ष, रतन सागर, प्रदीप राठी महामंत्री, नवीन राठी, राजपाल, धर्मवीर बैरागी, नवीन रुहिल, श्याम शर्मा, उजेंद्र दलाल, मनोज रेवाड़ीखेड़ा राजेश पहलवान छारा, नवीन दुलहेड़ा, सुनील दुल्हेड़ा, यशपाल राठी, मोनू खरहर, देव कुमार, सतीश रोहद आदि उपस्थित रहे।
विक्रम कादयान ने बताया कि ज़िले के हर मंडल में आज स्मृति दिवस मना कर स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को कार्यकर्ताओं ने श्रधांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि जिले भर में हर मंडल में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को स्मृति दिवस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिम्मेदारी दी गई।  अटल मंडल तथा कानोंदा मंडल में जिला प्रभारी महेश चौहान जी रहे तथा बहादुरगढ़ शहरी मंडल में पूर्व विधायक नरेश कौशिक जी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल रहे । मांडोठी मंडल में महामंत्री अश्वनी शर्मा तथा डीघल मंडल में महामंत्री कप्तान बिरधाना रहे, झज्जर मंडल में पूर्ण जिला अध्यक्ष दिनेश शास्त्री तथा मातनहेल मंडल मेंप्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश, बेरी मंडल में जिला उपध्याक्ष अनिल शर्मा और कुलाना मंडल में संत समागम प्रकोष्ठ के  प्रदेश संयोजक आनंद सागर मुख्य वक्ता रहे।  सालहावास मंडल में पूर्व चैरपेरसन सुनीता चौहान, बादली मंडल में पेनेलिस्ट डी.पी कौशिक तथा सुबाना मंडल में  प्रदेश सहप्रवक्ता विकास बाल्मीकि मुख्य वक्ता रहे।