झज्जर, 25 जून
डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि वर्षा जल की संचित बूंद का उचित संरक्षण करते हुए जल शक्ति अभियान को प्रभावी रूप से सफल बनाने में सरकार व प्रशासन अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है। झज्जर जिला के सभी सरकारी कार्यालय रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाएं ताकि वर्षा के जल का सदुपयोग हो सके। डीसी शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। डीसी पूनिया ने आमजन से आह्वान किया कि जल संकट की चुनौती का सामना सुदृढ़ तरीके से कर जल की महत्ता समझते हुए संरक्षित जल का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए।
कैच द रेन : जहां भी, जब भी संभव हो वर्षा जल का करें संग्रह : डीसी
डीसी श्याम लाल पूनिया ने बैठक में कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एक साथ कैच द रेन: जहां भी, जब भी संभव हो वर्षा के जल का संग्रह करने के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान को मानसून पूर्व और मानसून अवधि के दौरान क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को जमीनी स्तर पर लोगों की सहभागिता से देश में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जन आंदोलन के रूप में शुरू किया गया है जिसमें झज्जर जिला प्रशासन अपना दायित्व निभा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य सभी हितधारकों को वर्षा के जल का संग्रहण सुनिश्चित करने के लिए जलवायु परिस्थितियों और मिट्टी की स्थितियों के अनुकूल रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर (आरडब्ल्यूएसएस) का निर्माण करने के लिए भी प्रेरित करना है क्योंकि मानसून के चार/पांच माह की अवधि में होने वाली वर्षा देश के अधिकांश हिस्सों में पानी का स्रोत है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्धारित टारगेट को पूरा करने के निर्देश दिए।
यह रहे मौजूद :
बैठक में एडीसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद त्रिलोकचंद, एसडीएम झज्जर शिखा, एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार, एसडीएम बादली विशाल कुमार, सीटीएम शिवजीत भारती, डीआरओ बस्ती राम, डीडीपीओ ललिता वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।