झज्जर शहर के सौंदर्यीकरण के साथ ही जन सुविधा पर है प्रशासन का विशेष फोकस : डीसी

– डीसी श्याम लाल पूनिया ने किया सब्जी मंडी व शहरी क्षेत्र का निरीक्षण
– डीसी बोले-जनसुविधा के लिए प्रशासनिक स्तर पर हर संभव कदम उठाए जाएंगे

झज्जर, 25 जून
झज्जर शहरी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण व आमजन की सुविधा के मद्देनजर उठाए जाने वाले कदमों को लेकर शुक्रवार दोपहर बाद डीसी श्याम लाल पूनिया संबंधित अधिकारियों को साथ लेकर फील्ड में उतरे। डीसी ने सब्जी मंडी परिसर सहित अंबेडकर चौक से पुराना बस स्टेंड रोड पर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों के किनारे फुटपाथ के रूप में उपयोगी हैं, ऐसे में उक्त क्षेत्र में किसी भी रूप से अतिक्रमण न किया जाए। डीसी ने एसडीएम झज्जर शिखा के साथ शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर किए जा रहे प्रबंधों की भी मौका मुआयना करते हुए समीक्षा की।
सब्जी मंडी में ग्रिल लगाकर अतिक्रमण करने वालों को तुरंत ग्रिल हटाने के निर्देश :
डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि झज्जर शहर की सब्जी मंडी में पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए मार्केट कमेटी सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मंडी परिसर का दौरा करते हुए आढ़तियों द्वारा अपनी दुकानों के सामने लोहे की ग्रिल जाली लगाकर किए गए अतिक्रमण पर उसे हटाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार स्थान पर किसी भी रूप से अतिक्रमण न हो इसके लिए संबंधित अधिकारी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने मंडी परिसर में बने शेड को बरसात के दौरान सब्जी विक्रेताओं को परेशानी न हो इसके लिए पूरे शैड को सही करने के निर्देश दिए। मंडी में गंदगी देखते हुए डीसी ने आढ़तियों को कहा कि वे सामाजिक दायित्व निभाते हुए सफाई कार्य में सहयोगी बनें। उन्होंने मार्केट कमेटी सचिव सविता सैनी को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि किसी आढ़ती की दुकान के सामने अथवा सब्जी विक्रेता के सामने सब्जी आदि के अवशेष मिलते हैं तो उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी विक्रेता अपनी दुकानों के सामने कूड़ेदान रखें ताकि कूड़ा करकट मंडी परिसर में न फैले। उन्होंने मंडी में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पेयजल आपूर्ति का भी जायजा लिया। साथ ही मंडी में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अंबेडकर चौक से शहीद ले.रविंद्र छिक्कारा चौक तक लगेंगे क्रेश बैरियर :
झज्जर अंबेडकर चौक से पुराना बस स्टेंड रोड तक डीसी श्याम लाल पूनिया ने पैदल निरीक्षण करते हुए यातायात स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर चौक से पुराना बस स्टेंड होते हुए शहीद ले.रविंद्र छिक्कारा चौक तक बने डिवाइडर की स्थिति अब सही नहीं है ऐसे में हादसा होने का खतरा बना रहता है। आमजन की सुरक्षा के लिए इस मार्ग पर क्रेश बैरियर रखवाए जाएंगे ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ प्रशांत शर्मा को उक्त एरिया में तत्परता से बैरियर लगवाना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाई जाएगी ताकि भीड़ वाले क्षेत्र में किसी प्रकार से अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने अंबेडकर चौक पर जल निकासी प्रबंधों का भी जायजा लिया और पुराने बस स्टैंड रोड तक पैदल चलकर दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने का आह्वान किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग तथा नगर परिषद अधिकारियों को पूरी सख्ती से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए तथा सड़क किनारे बने नालों की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने को कहा। डीसी ने दुकानदारों को समझाया कि वे अपनी दुकान के दायरे में ही बैठकर सामान बेचें और सरकारी जमीन पर किसी भी रूप से अतिक्रमण न करें।
पुराने बस स्टैंड पर जल निकासी प्रबंधन सहित पार्किंग व शौचालय व्यवस्था के निर्देश :
डीसी श्याम लाल पूनिया ने झज्जर शहर के पुराने बस स्टैंड पर बरसात के दौरान जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त प्रबंध करने को कहा। उन्होंने रोडवेज जीएम रविंद्र पाठक को निर्देश दिए कि जल निकासी व्यवस्था सही तरीके से की जाए। साथ ही पुराने स्टैंड के खस्ताहाल बूथों को तोडऩे की बात कही। उन्होंने जीएम रोडवेज से कहा कि खस्ताहाल भवन कभी भी हादसे का कारण बन सकता है, ऐसे में उसे सुरक्षात्मक रूप से तोड़कर सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने बस स्टैंड परिसर में शौचालय की सफाई कराने सहित उसे चालू हालत में करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने इस मैदान का उपयोग पार्किंग के रूप में करने को कहा ताकि आमजन सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग कर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो पाए।
—————–