बहादुरगढ़, 29 जून। एसडीएम हितेंद्र कुमार ने मंगलवार को उपमंडल लघु सचिवालय में खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कम लिंगानुपात वाले गांवों व वार्डों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। टास्क फोर्स की बैठक में कम लिंगानुपात वाले गांवों व शहरी वार्डों मेंं विशेष अभियान चलाना, बालिकाओं के जीवन स्तर में सुधार, स्कूल छोड़ चुकी छात्राओं को पुन: स्कूल में दाखिला दिलवाना,छात्रों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करना, पीएनडीटी एक्ट को प्रभावी तरीके से लागू करना, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण सुनिश्चित करना,पोषण आहार,प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित बालिकाओं से जुड़े विषयों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन पर विस्तार से समीक्षा की गई। एसडीएम ने संबंधित विषयों पर विभागीय अधिकारियों से रिपोर्ट तलब करते हुए कहा कि बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम सरकार का महत्वांकाक्षी कार्यक्रम है, इसमें किसी प्रकार की कोताही व ढि़लाई बर्दास्त नहीं होगी।
एसडीएम ने कहा कि स्कूल ड्रॉप आउट बेटियों को दोबारा स्कूल में दाखिला करवाने के लिए महिला एवं बाल विकास एवं शिक्षा विभाग मिलकर विशेष अभियान शुरू करें और यह सुनिश्चित करें कि उपमंडल में सभी ड्रॉप आउट बेटियां दोबारा शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल पंहुचे। स्कूल छोड़ चुकी बेटियों के अभिभावकों से मिले, उनको शिक्षा का महत्व समझाएं, सरकार की ओर से चलाई जा रही छात्रवृति व अन्य योजनाओं की जानकारी दें , ताकि जरूरतमंद अभिभावक बेटी की पढ़ाई को बोझ न समझें।
हितेंद्र कुमार ने कहा कि शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण होना चाहिए। इससे कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध भी कम होंगे और
संस्थागत डिलवरी भी शत-प्रतिशत होगी। कम लिंगानुपात गांवों व शहरी वार्डो की पहचान कर विशेष अभियान शुरू करने की जरूरत है। प्रथम चरण में कम लिंगानुपात वाले पांच गांवों व पांच वार्डो की सूची तैयार करें ताकि विशेष अभियान चलाने की रूपरेखा तैयार कर जागरूकता कार्यक्रम शुरू करवाया जा सके। एसडीएम ने कहा कि ए एन एम , आंगनवाड़ी वर्कर्स और आशा वर्कर्स आपसी समन्वय से कार्य करेंगी तो निश्चित रूप से परिणाम बेहतर मिलेंगे।
एसडीएम ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकार की ओर से सुकन्या समृद्घि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, पूरक पोषाहार योजना, शिक्षा के लिए छात्रृवति योजना जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। विभागीय अधिकारी इन योजनाओं की जानकारी पात्र परिवारोंं तक पहुचाएं ताकि योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हो और समाज में कम लिंगानुपात जैसी समस्या भी न रहे। बैठक में डॉ उरेंद्र सिंह, पुलिस निरीक्षक विजय कुमार, आईसीए मनमोहन सिंह सहित महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, ग्रामीण विकास, नगर परिषद अधिकारी मौजूद रहे।