जन सुविधा हेतु शहर के सुंदरीकरण व सौंदर्यीकरण पर है प्रशासन का पूरा फोकस : डीसी

– डीसी श्याम लाल पूनिया ने किया शहरी क्षेत्र का निरीक्षण
– डीसी ने दिए आदेश-जल निकासी प्रबंधों सहित सड़क सुधारीकरण में सजगता बरतें विभागीय अधिकारी

झज्जर, 29 जून
डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि झज्जर शहरी क्षेत्र के ढांचागत विकास के सुधारीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेवारी गंभीरता से निभाएं। किसी भी क्षेत्र में जन समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित किया जाए। डीसी पूनिया मंगलवार को झज्जर शहरी क्षेत्र के दिल्ली गेट रोड पर जलभराव की समस्या के समाधान बारे आवश्यक दिशा-निर्देश मौके का निरीक्षण करते हुए दे रहे थे। डीसी ने कहा कि सड़क पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए संबंधित विभाग पूरी सजगता से समाधान सुनिश्चित करें।
डीसी ने पिछले कुछ समय से दिल्ली रोड पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को होने वाली परेशानी को समझते हुए स्वयं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग तथा नगर परिषद अधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए सड़क किनारे बने नालों की सफाई कार्य प्रभावी रूप से करने के साथ ही सीवरेज सिस्टम को चालू हालत में करने तथा पानी के कारण खराब हुई सड़क का नवनिर्माण करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण आमजन विशेषकर बाहर से आने वाले वाहन चालकों को किसी प्रकार से भी परेशानी न हो इसका समाधान सजगता से किया जाए। उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण खराब हुई सड़क के सुधारीकरण हेतु कदम उठाए जाएं और जहां कहीं भी झज्जर शहरी क्षेत्र में सड़क की हालत खराब है उसे दुरुस्त करने में संबंधित विभाग कार्य करे। उन्होंने बताया कि दिल्ली गेट से छारा चुंगी होते हुए अंबेडकर चौक तक की सड़क का भी सुधारीकरण कार्य संबंधित विभाग की ओर से किया जा रहा है। जन सुविधा को मद्देनजर रखते हुए झज्जर जिला प्रशासन पूरी सक्रियता से अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है, ऐसे में आमजन को भी इस विकासात्मक कदमों में सहभागी बनते हुए स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान देना होगा।


डीसी श्याम लाल पूनिया ने दिल्ली गेट क्षेत्र की सड़क का निरीक्षण करते हुए जल निकासी के प्रबंधों को स्थाई रूप से व्यवस्थित करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र में यदि नालों के ऊपर किसी ने अतिक्रमण किया हुआ है तो उन्हें तुरंत प्रभाव से हटवाते हुए नालों की सफाई की जाए और पानी निकासी के व्यापक प्रबंध सही तरीके से हों। उन्होंने कहा कि जनसेवा की भावना के साथ प्रशासन लोगों को सेवाएं प्रदान करने में पूरी सक्रियता बरत रहा है किंतु आमजन से भी आह्वïान है कि वे अतिक्रमण न करें और नालों में कूड़ा करकट न डालें। नालों की सफाई सही तरीके से होने पर सड़क पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी और न ही राहगीरों को कोई परेशानी आएगी। उन्होंने निरीक्षण करते हुए क्षेत्र के लोगों से बातचीत की और कहा कि विभागीय स्तर पर समाधान किया जा रहा है, ऐसे में आमजन भी प्रशासन के सफाई अभियान में अपना योगदान देते हुए शहर के सौंदर्यकरण में अपनी आहुति डाले।
निरीक्षण के दौरान सीटीएम शिवजीत भारती, लोक निर्माण विभाग बहादुरगढ़ के कार्यकारी अभियंता के.एस.पठानिया, लोक निर्माण विभाग झज्जर के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सिंघरोहा, नगर परिषद ईओ अरूण नांदल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।