किसानो द्वारा विरोध करने पर सांसद अरविंद शर्मा का बयान कहा, जिनका काम विरोध करना वो विरोध करें, हमारा काम कार्य करना है

विरोध करने की बजाए बातचित करे, सरकार के मंत्री व स्वयं प्रधानमंत्री जी दिनरात किसानो की आय दोगुनी हो इस पर कार्य कर रहे है
तीनो कानून किसानो के हित के लिए बनाए है
फिर भी कोई बात है तो किसान आए, टेबल पर बैठे वार्तालाप करते है
जो लोग के विरोध करने में माहिर वो किसान हित में नही है
बीजेपी जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा?
पहले सेशन में लंच के बाद पत्रकारो से बातचित कर रहे थे सांसद अरविंद शर्मा
दुसरे शाम के सेशन में मंत्री जेपी दलाल शिरकत करेंगे
कहा, बैठक में विभिन्न मुददो पर चर्चा हुई है, प्रदेश के हित के लिए विकास के लिए, साथ करोना महामारी पर अंकूश लगाने पर चर्चा हुई है।

किसानों के विरोध के बाद रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा का बयान आया है। अरविंद शर्मा ने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं उनका कार्य विरोध करना है और हमारा कर्म कार्य करना है। शर्मा ने कहा कि विरोध करने वाले किसान किसान हितेषी नहीं हैं। मौजूदा सरकार किसानों के हित में फैसले ले रही है, स्वयं हमारे प्रधानमंत्री हैं वह खुद चाहते हैं कि किसानों की आय दुगनी हो दिन रात इस पर मेहनत भी कर रहे हैं।
 किसानों को विरोध करने की बजाय सरकार से वार्तालाप करनी चाहिए लेकिन किसान केवल विरोध करने में माहिर है। कृषि कानून किसानों के हित में है अगर फिर भी कोई बात है तो टेबल पर आकर बात करेंकिसान अपनी बात रखें। सरकार उनकी बात सुनने को तैयार हैं ..अरविंद शर्मा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के पहले सेशन में बतौर मुख्य अतिथि थे । अब दूसरे सेशन में कृषि मंत्री जेपी दलाल पहुंचेंगे ..हालांकि कार्यक्रम में 11:00 बजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड व प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे को पहुंचना था लेकिन किसानों के विरोध के चलते उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। हालांकि बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि उनका कार्यक्रम था ही नहीं ..लेकिन किसानों के विरोध के चलते यह कार्यक्रम रद्द हुए हैं दूसरे सेशन में कृषि मंत्री जेपी दलाल पहुंचने वाले है।