आज 23 जुलाई, शुक्रवार से टोक्यो में ओलिंपिक शुरु होने जा रहा हैं। कोविड 19 के इस दौर में शुरु हो रही प्रतियोगिताओं में हरि की धरा हरियाणा से 31 खिलाड़ी अलग-अलग स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। हम सभी के लिए गर्व की बात यह है कि पूरे हरियाणा के 31 खिलाड़ियों में से 5 खिलाड़ी जिला झज्जर से है।
– बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, सुमित नागल, राहुल रोहिल्ला और मनु भाकर इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इस पर जिला बार एसोसिएशन, झज्जर में मौजूदा माहौल में हरियाणा के सभी खिलाड़ियों का दिल-खोल कर उत्साह वर्धन किया गया तथा सभी अधिवक्ताओं ने इकठा होकर झज्जर बार ऑफिस में राष्ट्रीय ध्वज के साथ सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की व सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इस खुशी के मौके पर बार अध्यक्ष श्री अजित सोलंकी ने कहा की ये देश के इतिहास के लिए एक गर्व की बात है की हरियाणा के अकेले झज्जर जिले 5 खिलाडी टोक्यो में ओलिंपिक में हिस्सा ले रहे है ये ना केवल देश की शान है बल्कि झज्जर जिले के लिए भी एक बहुत बड़ी सफलता की बात है |
इस मौके पर श्री अजित सोलंकी, अध्यक्ष, श्री राजकुमार वत्स, उपाध्यक्ष, श्री विनीत बेनीवाल, सचिव, श्री दिनेश चौहान, सह-सचिव, श्री दीपक गोयल, कोषाध्यक्ष व श्री नरेश झामरी, श्री बिजेंद्र साकलान, श्री राजेश किन्हा, श्री संदीप चौहान, श्री पवन राठी, श्री राकेश पुनिया, श्री पीयूष शर्मा , श्री दीपक यादव, सहित आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे |