ओम प्रकाश चौटाला ने दिए जेजेपी व इनेलो के एक होने के संकेत

कहा, जो लोग गए जल्द वापस आने पर उनका स्वागत करेंगे..
कहा प्रदेश में जल्द होंगे मध्यवधि चुनाव
टिकरी बॉर्डर,दो टूक न्यूज
इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने मध्यवधि चुनाव होने की बात कही है। चौटाला ने स्पष्ट कहा कि मुझे लगता है प्रदेश में निश्चित रूप से मध्यवधि चुनाव होंगे। ओम प्रकाश चौटाला बुधवार को टिकरी बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचे थे। इस दौरान चौटाला ने कहा प्रदेश में सरकार नहीं बल्कि लुटेरों का एक गिरोह है ..लेकिन जनता जब बगावत पर होती है तो परिस्थितियां बदल जाती है। चौटाला ने कहा कि हमने अतीत में भी अच्छे काम किए हैं और भविष्य में भी अच्छे काम करेंगे।
जल्द ही किसान के हाथ में सत्ता आएगी,जिसके बाद देश का भविष्य उज्जवल होगा। किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा।
 इस दौरान ओम प्रकाश चौटाला ने जेजेपी व इनेलो के एक साथ आने के संकेत भी दिए। चौटाला ने कहा कि हमें किसी से द्वेष नहीं जो लोग पार्टी में वापस शामिल होना चाहते हैं हम उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान किसानों ने भी चौटाला से डटे रहने को कहा और जीत का भरोसा दिलाया।