4 व 5 सितंबर को होगा मंदिर बाबा कांशीगिरि का वार्षिकोत्सव
– कार्यक्रम से पहले हुआ मंदिर समिति का कार्यकारिणी विस्तार
– वेद बहल को बनाया गया मंदिर का प्रचार सचिव
– दो दिनों तक स्वामी उमानंद करेंगे अमृत वर्षा
झज्जर (संजीत खन्ना)
नगर के प्राचीन मंदिर बाबा कांशीगिरि की प्रबंधक कमेटी के प्रधान लक्ष्मीनारायण काठपालिया ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया है। मंदिर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य वीके नरुला, डॉक्टर गौतम प्रकाश आर्य, श्रवण मदान व नरेंद्र मदान को संरक्षक की मे जिम्मेवारी दी गई है। काठपालिया ने डॉक्टर रूपचंद अरोड़ा को कार्यकारी प्रधान, विनीत नरुला को कमेटी का महासचिव, डॉक्टर शंकर ग्रोवर, पदम खट्टर व प्रदीप काठपालिया को उपप्रधान व हिमांशु शर्मा को सचिव की जिम्मेवारी सौंपी है। पूर्व में कोषाध्यक्ष रहे वीके शर्मा इस वर्ष भी कोषाध्यक्ष का कार्य देखेंगे वहीं सुभाष वर्मा भी धर्मशाला ईंचार्ज रहेंगे। मंदिर इंचार्ज का प्रभार योगेश रंजन व भारत भूषण अग्निहोत्री को दिया गया है वहीं वेद बहल पाशु, ताराचंद मंदिर कमेटी के प्रचार सचिव होंगे। प्रिंस सेठी व सतीश वर्मा कमेटी के सह-सचिव के रूप में कार्य करेंगे वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में आशीष चावला, मास्टर अनिल छाबड़ा, संजय, सुभाष भाटिया, डॉक्टर सुभाष नागपाल व सतीश धींगड़ा को शामिल किया गया है।
4 व 5 सितंबर को होगा मंदिर का वार्षिकोत्सव ः
देश की आजादी के बाद से ही चली परंपरा के अनुसार मंदिर बाबा कांशीगिरि का वार्षिकोत्सव इस बार 4 व 5 सितंबर को होगा। मंदिर के कार्यकारी प्रधान डॉक्टर रुपचंद अरोड़ा ने बताया कि पूरी तरह से कोविड गाईडलाईन्स के बीच होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम में धर्म प्रचार होगा। कार्यक्रम में वृंदावन से डॉक्टर स्वामी उमानंद महाराज अमृत वर्षा करेंगे। वहीं गायक कलाकार योगेश रंजन व उनके साथी कार्यक्रम के दौरान भगवत गुणगान करेंगे। कार्यक्रम के दूसरे व अंतिम दिन मंदिर में सत्संग के बाद बाबा कांशीगिरि की महाआरती व भंडारा आयोजित किया गया है।