ब्रेकिंग बहादुरगढ़:-
किसान आन्दोलनस्थल पर कसार गांव के व्यक्ति को जिंदा जलाने का मामला।
कसार गांव के सरपंच ने मांगी पुलिस सुरक्षा।
सरपंच टोनी ने कहा, अगर उसे कुछ भी हुआ तो किसान नेता राकेश टिकैत और गुरनाम चढूनी होंगे जिम्मेदार।
सरपंच टोनी ने कहा इस मामले पर उस पर अप्रत्यक्ष तौर पर बनाया जा रहा है दबाव।
सरपंच टोनी ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की।
https://youtu.be/cTSoNok9P7A
किसान नेताओं ने पीड़ित परिवार कर प्रति संवेदना का एक भी शब्द नही कहा।
किसान नेताओं को दोषियों पर कार्यवाही का समर्थन करना चाहिए था।
कसार गांव के पास से किसानो को हटाने के लिए गांव वाले हैं तैयार।
सरपंच ने कहा मृतक मुकेश की तेरहवीं के बाद गांव वाले खुद हटाएंगे किसानों को।
किसानों को हटाने के लिए प्रशासन ने मांगा था एक सप्ताह का समय।
सरपंच टोनी ने कहा वो इस मामले को राजनीतिक रंग नही दे रहे हैं।
छत्तीस बिरादरी के नेताओं की कद्र करते हैं, राजनीति नही होने देंगे इस मामले में।
कसार गांव में पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताने के लिए लगातार आ रहे हैं लोग।