– डीसी श्याम लाल पूनिया ने किया योग को दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान
– स्वास्थ्य के लिए योग थीम के साथ झज्जर जिला वासियों ने किया योग
– झज्जर जहांआरा बाग स्टेडियम में कोविड प्रोटोकॉल के तहत आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
झज्जर, 21 जून
डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि योग उम्मीद की नई किरण दिखाता है। मनुष्य में नकारात्मक स्वरूप को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ शारीरिक व मानसिक विकास की ओर ले जाने में योग की अहम भूमिका है। डीसी पूनिया सोमवार को 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर झज्जर जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। डीसी ने भगवान धनवंतरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए विधिवत रूप से जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा.दलबीर राठी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विभागीय रूपरेखा से अवगत कराया। जिला मुख्यालय पर जहांआरा बाग स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डिजिटल स्वरूप से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल का संदेश भी झज्जर वासियों ने सुना और योगासन प्रक्रिया में भागीदार बनें। झज्जर जिला में कोविड प्रोटोकॉल के तहत योग दिवस कार्यक्रम विधिवत रूप से मनाया गया।
योग के प्रति उत्साह ने दिखाई स्वास्थ्य सुरक्षा की राह :
डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि योग के प्रति उत्साह ने स्वास्थ्य सुरक्षा की राह को प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि योग नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है और अवसाद से उमंग की ओर ले जाने में योगासन सशक्त माध्यम बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन समय में योग लोगों के लिए एक शक्ति और आत्मविश्वास का साधन सिद्ध हो रहा है। हाल ही में हमने महसूस किया है कि योग करने से मानसिक तनाव तो दूर होता ही है वहीं अब विश्व स्तर पर योग के प्रति उत्साह में वृद्धि रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में अति सहयोगी है। योग ने लोगों को विश्व भर में महामारी से लड़ने के लिए आत्मविश्वास और क्षमता बढ़ाने में सहायता की है।
डीसी ने कहा कि श्वसन तंत्र को मजबूत करने के लिए प्राणायाम और अनुलोम-विलोम सहित अन्य यौगिक क्रियाएं स्वास्थ्य सुधार में अहम भागीदारी निभाती हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना योद्धाओं ने योग को अपना सुरक्षा कवच बनाते हुए योग के माध्यम से स्वयं को मजबूत किया है। चिकित्सकों और नर्सों ने भी वायरस के प्रभावों से निपटने के लिए योग पद्धति को को अपनाया। उन्होंने उपस्थित योगाभ्यास करने वाले लोगों को मस्तिष्क व श्वसन तंत्र को मजबूत करने के लिए प्राणायाम और अनुलोम-विलोम जैसे श्वसन से संबंधित व्यायाम के महत्व से विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने पतंजलि योग सूत्र के प्रथम अध्याय का जिक्र करते हुए उसके भाव बताते हुए जानकारी दी कि किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए किसी भी व्यक्ति को दीर्घकाल तक निरंतरता के साथ मन को दृढ़ करके प्रयास करना अति आवश्यक है। यदि इस सूत्र को जीवन में धारण किया जाए तो हम मानसिक तनाव सहित अन्य शारीरिक व मानसिक रोगों से दूरी बनाकर स्वयं की रक्षा कर सकते हैं।
कोविड प्रोटोकॉल के तहत योग प्रोटोकॉल में भागीदार बनें झज्जरवासी :
सोमवार को कोरोना महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य सुरक्षात्मक मापदंडों की अनुपालना करते हुए पूरे जिला में चिह्नित 50 स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। योग दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आयुष विभाग, शिक्षा, खेल विभाग व पंचायत विभाग की संयुक्त भागीदारी रही। सभी योग दिवस स्थलों पर योग प्रशिक्षक निर्धारित नियमों की अनुपालना करते हुए योग करवाए गए। झज्जर जिला में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति सहित शिक्षित इंडिया फाऊंडेशन द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। शिक्षित इंडिया फाऊंडेशन के ट्रस्टी रवि वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक जिम्मेवारी में उनका फाऊंडेशन निरंतर सहयोगी है और हर पहलू पर यथा संभव सहयोग उनकी ओर से दिया जाएगा।
जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में एसपी राजेश दुग्गल, एडीसी जगनिवास, एसडीएम झज्जर शिखा, विमुक्त घूमंतु जाति विकास बोर्ड की निदेशक सुनीता चौहान, डीएसओ ललिता मलिक, डीआईओ अमित बंसल, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, बीडीपीओ रामफल, तहसीलदार नरेंद्र दलाल, ईओ नप अरुण नांदल, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा.दलबीर राठी, डा.पवन देशवाल, डा.सुरेंद्र राठी, डा.मोनिका, डा.सुमन राठी, फार्मेसिस्ट बिजेंद्र, सतीश कुमार, पतंजलि योग समिति से कृष्ण चंद्र जांगड़ा, एडवोकेट पंकज शर्मा, आचार्य प्रवीण, आयुष विभाग से आचार्य बलदेव सहित कुल 50 व्यक्ति योगासन प्रक्रिया में भागीदार बनें। डीसी ने सहयोगी संस्थाओं व संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुलसी का पौधा देते हुए पर्यावरण संरक्षण में भी सहभागी बनने का आह्वान किया।
झज्जर जिला में इन व्यायामशालाओं में हुआ योग का आयोजन :
7वें अंतरराष्टï्रीय योग दिवस पर सोमवार की सुबह खंड झज्जर के गांव जौंधी, खेड़ी खुम्मार, शेखुपुर, सिंकदरपुर, सिलानी केसो, सुलौधा, छबीली, उखलचना, महराना, वाजिदपुर, हसनपुर, खुंगाई, किरडौध, लुहारी व पाटौदा स्थित व्यायामशाला में, खंड साल्हावास के गांव कन्हवा, छप्पार, ढाकला, जटवाड़ा व कुंजिया में, खंड मातनहेल के गांव अकहेड़ी मदनपुर, बिलोचपुरा, बिरहड,ग्वालीसन, खापडवास, खोरड़ा तथा शाहजहांपुर में स्थित व्यायामशाला में, खंड बेरी के गांव गोधडी, एमपी माजरा व बेरी स्टेडियम में, खंड बहादुरगढ़ में स्टेडियम के अतिरिक्त गांव आसौदा सिवान, इस्सरहेड़ी, कसार, कुलासी, रोहद, सराय औरंगाबाद, मुकुंदपुर तथा लोवा कलां, खंड बादली के गांव देवरखाना, निमाणा, गुभाना, ईस्माइलपुर, लगरपुर, माजरी, एमपी माजरा, मुंडाखेड़ा, खेड़ी जट तथा बादली स्टेडियम में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सभी आयोजन स्थल पर जिला वासियों ने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना।