पहला सुख निरोगी काया, योग से ही संभव है स्वस्थ शरीर की संरचना : एसडीएम

 एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार ने किया बेरी उपमंडल में योग दिवस का आगाज……

बेरी-झज्जर, 21 जून
7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बेरी उपमंडल में गरिमामय ढंग से मनाया गया। एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित करते हुए उपमंडल स्तरीय योग दिवस का आगाज किया। निर्धारित योग प्रोटोकॉल के तहत एसडीएम ने बेरी उपमंडल के लोगों के साथ योगासन करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत सक्रिय रहने का आह्वान किया।
एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ योग भगाए रोग के सिद्धांत पर चलते हुए हमने कोरोना से दूरी बनाई है। इसी उद्देश्य के साथ इस बार आयुष मंत्रालय की ओर से 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस – स्वास्थ्य के लिए योग थीम के साथ मनाया जा रहा है। आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा डिजिटल स्वरूप से योग के महत्व से हमें अवगत कराते हुए योग को दिनचर्या में शामिल करने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जीवन में योग को अपनाकर बीमारियों से दूरी बनाई जा सकती है। नित्य योगाभ्यास करते हुए हम स्वस्थ रह सकते हैं और देश की आर्थिक व सामाजिक विकास की धुरी में प्रभावी रूप से भागीदार बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज डिजिटल पद्धति से घर पर रहकर ऑनलाइन योग प्रोटोकॉल के अनुरूप भी लोग योगाभ्यास कर रहे हैं। योग क्रियाओं में भागीदारी निभाते हुए झज्जर जिला के हर आमजन मानस ने भारत को विश्व गुरु बनने की दिशा में सहभागिता निभाई है जिसके लिए वे सभी का आभार व्यक्त करते हैं।
एसडीएम ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए यहां आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक रोग प्रतिरोधक क्षमता औषधी किट सहयोगी रही हैं वहीं योग करते हुए भी हम कोरोना जैसे रोग से दूरी बनाए रख स्वस्थ हुए हैं। सुखद स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए योगाभ्यास बेहद जरूरी है। योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य पहचान है जिसके तहत हमें आध्यात्मिकता व शारीरिक परिपक्वता के रूप से स्वस्थ्य बने रहने में सहयोग मिलता है। योग एक व्यायाम ही नहीं है बल्कि मनुष्य जीवन में योग का संस्कारवान बनाने में भी अतुलनीय योगदान है। योग से न केवल सेहत में सुधार बल्कि मानसिक क्षमता का विकास भी होता है।