कहा, चौटाला साहब के जेल जाने के बाद मुझे 10 साल हो गए वकीलों के चक्कर काटते हुए वकीलों का अच्छा अनुभव भी हो गया है
: अगर हुड्डा साहब को अच्छा वकील नही मिलता तो मैं बता दूंगा
झज्जर..अभय चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर प्रहार करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुझे हमेशा अच्छा वकील करने की सलाह देते थे लेकिन आज हुड्डा साहब स्वयं जेल में जाने वाले हैं.. मुझे सलाह देने के बजाय खुद के लिए हुड्डा साहब को अच्छा वकील कर लेना चाहिए। अभय चौटाला ने कहा कि चौटाला साहब के जेल जाने के बाद मुझे वकीलों के चक्कर लगाते लगाते 10 साल हो गए हैं और वकीलों का अच्छा अनुभव भी हो गया है भूपेंद्र हुड्डा को अगर कोई अच्छा वकील नहीं मिलता है तो मुझसे संपर्क कर सकता है। अभय चौटाला ने कहा कि हुड्डा साहब को हर हाल में जेल जाना पड़ेगा, क्योंकि उनके 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने काम ही ऐसे किए हैं किसी गवाह की भी जरूरत नहीं पड़ेगी ऐसे डॉक्यूमेंट तैयार हैं। अभय चौटाला शुक्रवार को झज्जर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने आए थे इस दौरान उन्होंने जेजेपी व बीजेपी पर जमकर तंज कसा।

चौटाला ने कहा कि आज बीजेपी और जे जे पी के मंत्रियों के हालात यह है कि वह प्रदेश में कोई कार्यक्रम नहीं तो कर सकते हैं ना ही किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
दुष्यंत चौटाला पर प्रहार करते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला ओम प्रकाश चौटाला जी के बाहर आने से खुशी जाहिर करने की बात कह रहा है ..लेकिन दुष्यंत चौटाला तब कहां था जब ओम प्रकाश चौटाला जी का एक्सीडेंट हुआ था उनसे जेल में मिलने तक की जरूरत नहीं समझी। यहां तक कि अजय चौटाला और ना ही उनके भाई चौटाला साहब से मिलने पहुंचे ..अब उनको चौटाला साहब के बाहर आने से अपनी पोल खुलने का डर सता रहा है इसलिए चौटाला साहब के प्रति खुशी जाहिर कर रहे है।