– होम आइसोलेशन में अब हैं झज्जर जिला में केवल 5 संक्रमित मरीज, एक्टिव केस अब 9
झज्जर, 29 जून
मंगलवार को झज्जर जिला में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त कोई भी केस पॉजीटिव नहीं आया। अच्छी बात रही कि कोरोना के केस भी दिनों दिन घट रहे हैं और मंगलवार तक पूरे जिला में केवल 9 एक्टिव केस ही कोरोना के रह गए जिनमें से 5 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं। झज्जर जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर वैक्सिनेशन प्रक्रिया को प्रभावी रूप से चलाया गया है जिसके कारण लोगों में वैक्सिन लगवाने को लेकर पूरा उत्साह है। झज्जर सरल केंद्र परिसर में भी मंगलवार को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिनेशन कैंप में उत्साहपूर्वक लोगों ने भागीदारी निभाई।
झज्जर जिलावासी कोविड नियमों की पालना करते हुए कोरोना से बचाव में सहभागी बन रहे हैं और इसी के फलस्वरूप कोरोना पॉजीटिविटी दर में कमी और रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना संक्रमण चक्र पर अंकुश लग रहा है और कोरोना मुक्त होने की ओर झज्जर जिला तेजी से अग्रसर है। जिला मेें रिकवरी रेट का आंकड़ा 98.3 फीसदी है। डीसी श्याम लाल पूनिया का कहना है कि कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए झज्जरवासी पूरी तरह से जागरूक हैं। धैर्य व संयम के साथ कोरोना की चैन को तोडऩे में प्रशासन आमजन के साथ मिलकर कदम उठा रहे हैं। प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य प्रबंधन में वैक्सिनेशन और सेंपलिंग प्रक्रिया पर फोकस किया गया है। डीसी ने बताया कि कोरोना रोकथाम में किए गए प्रबंधों के परिणाम स्वरूप झज्जर जिला कोरोना से निरंतर दूरी बनाने में सक्रिय है। उन्होंने बताया कि जिलाभर में कोरोना महामारी के दौर में अभी तक कुल 18 हजार 788 मरीज कोरोना संक्रमित हुए थे जिनमें से 18 हजार 460 मरीज स्वास्थ्य सेवाएं लेते हुए अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में 5 मरीज फिलहाल होम आइसोलेट हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीमोंं द्वारा उनकी निरंतर निगरानी की जा रही है।