झज्जर, 29 जून
झज्जर एडीसी जगनिवास ने मंगलवार को अपने कार्यालय में सभी सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल की मीटिंग ली। एडीसी ने सभी प्रिंसिपल को लोकल कमेटी में कॉलेज के विद्यार्थियों की महता को समझाया। कोरोना की दूसरी लहर की वजह से कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा किया जाने वाला इनकम वेरिफिकेशन का कार्य गति नहीं पकड़ सका था जिसको अब अगले एक सप्ताह में करवाने के आदेश एडीसी ने सभी कॉलेज के प्रिंसिपल को दिए।
एडीसी ने कहा कि टीम लीडर और लोकल ऑपरेटर द्वारा लगभग सभी परिवारों की इनकम वेरिफिकेशन के कार्य को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया की परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अब सरकार की सभी योजनाओं का फायदा अंतिम छोर पर खड़े लोगों तक पहुंचाया जाएगा। सरकार की सभी योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जा रहा है इसी कड़ी में परिवार पहचान पत्र के तहत जाति वेरिफिकेशन का कार्य जिले के सभी पटवारियों द्वारा किया जा रहा है। एक बार वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद कोई भी व्यक्ति एक क्लिक में अपना जाति प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेगा उसे बार-2 दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मीटिंग में परिवार पहचान पत्र के नोडल ऑफिसर रविंद्र कौशिक ने सभी कॉलेजो के पीपीपी नोडल ऑफिसरों से कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों के पास व्यवस्था परिवर्तन में भागीदार बनने का अवसर है। टीम लीडर और लोकल ऑपरेटर द्वारा की गई सर्वे को पूर्ण तभी माना जाएगा जब उनमें से किसी एक विद्यार्थियों, सोशल वर्कर व वलेंटियर में से किसी एक की रजामंदी होगी। एडीसी जगनिवास ने संबंधित प्राचार्य को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिस कॉलेज के विद्यार्थी इस काम को सबसे पहले पूरा कर लेंगे उनको जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।