वन महोत्सव : गांव खरहर में ऑक्सीजन बाग विकसित करते हुए पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बना झज्जर जिला

डीसी श्याम लाल पूनिया ने किया ऑक्सीजन बाग का शुभारंभ
– डीसी ने पर्यावरण के प्रति सभी को जिम्मेवारी निभाने के लिए किया प्रेरित
बहादुरगढ़, 25 जुलाई
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक कदम उठाते हुए 72वें वन महोत्सव का आगाज रविवार को झज्जर जिला के गांव खरहर की पांच एकड़ भूमि पर जिला का पहला ऑक्सीजन बाग स्थापित करने के साथ हुआ। डीसी श्याम लाल पूनिया ने प्रशासनिक अधिकारियों, ग्रामीणों सहित पर्यावरण प्रेमियों के साथ गांव खरहर में ऑक्सीजन बाग में पौधरोपण करते हुए वन महोत्सव मनाया। गांव के बच्चों, युवाओं के साथ डीसी पूनिया ने ऑक्सीजन बाग में पौधरोपण करते हुए जिलावासियों को पर्यावरण के प्रति पूरी सजगता के साथ जिम्मेवारी निभाने के लिए प्रेरित किया। वन विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें वन महोत्सव के मद्देनजर आयोजित स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागियों को डीसी ने सम्मानित किया। गांव खरहर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीसी व अन्य गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा वन महोत्सव के मद्देनजर दिए गए संदेश को लाइव प्रसारण के साथ देखा व सुना।
संकल्पबद्ध हो प्रयास करें तो निश्चित तौर पर सुखद वातावरण बनेगा :
वन महोत्सव के दौरान झज्जर जिला में ऑक्सीजन बाग विकसित करने की योजना को भी मूर्त रूप दिया गया। ऑक्सीजन बाग का शुभारंभ करते हुए डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य व सौहार्द बनाकर रखना बेहद जरूरी है। प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेवारी व आदर हमारी संस्कृति का परिचायक है और सकारात्मक दृष्टिïकोण के साथ पर्यावरण प्रहरी के रूप में सभी को आगे बढक़र समाज में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि सभी की सामूहिक शक्ति के साथ ही हम समग्र व संकल्पबद्ध हो प्रयास करेंगे तो निश्चित तौर पर सुखद वातावरण की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। पर्यावरण संरक्षण का लक्ष्य सामने रखते हुए और मौजूदा परिस्थितियों में ऑक्सीजन की महत्ता को देखते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण करने के साथ ही उनका संरक्षण करने में सभी को सजग होना होगा। इसी उद्देश्य के साथ झज्जर जिला के खरहर गांव से ऑक्सीजन बाग का शुभारंभ किया जा रहा है और उसके साथ ही जिले में पायलेट प्रोजेकट के तहत कुल 9 गांवों में अभी ऑक्सीजन बाग विकसित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। डीसी ने कहा कि अंधाधुंध विकास के मद्देनजर हो रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है और मानव जाति के लिए यह एक बड़ा सबक है कि पर्यावरण की महत्ता को सभी को समझना होगा तभी प्राणियों को सीधे तौर पर लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व सहभागिता के साथ ऑक्सीजन बाग विकसित करने की प्रक्रिया को अमल में लाया जा रहा है। डीसी पूनिया ने ट्रीमैन देवेंद्र सूरा द्वारा दिए जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए पर्यावरण प्रहरी के रूप में निभाई जा रही जिम्मेवारी पर उनका सम्मान किया।
पौधगिरी के तहत विद्यार्थियों को वितरित किए पौधे :
डीसी श्याम लाल पूनिया ने गांव खरहर में पौधरोपण के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि विद्यार्थी पौधा लगाने के साथ ही उनके संरक्षण की जिम्मेवारी को भी प्रभावी रूप से निभाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को पौधगिरी मुहिम के तहत पौधे वितरित करते हुए अपने नाम के साथ पौधों का पालन-पोषण करने की जिम्मेवारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे समाज को नई दिशा देने में सहभागी बनते हैं, ऐसे में विद्यार्थियों के माध्यम से हम हर आमजन तक पौधों के रखरखाव के साथ ही अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार व प्रशासन वनों के संरक्षण व पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कटिबद्ध है। प्रयास है कि जिला में अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने वन महोत्सव के अवसर पर जिलावासियों को पौधरोपण करने व रोपित पौधों की जिम्मेवारी वहन करने का संकल्प भी ऑक्सीजन बाग परिसर में दिलाया। उन्होंने छोटे बच्चों को भी उनके नाम के साथ पौधे लगाते हुए उनका संरक्षण करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जल शक्ति अभियान : कैच दा रेन थीम के साथ आगे बढ़ें जिलावासी :
गांव खरहर में डीसी पूनिया ने ग्राम सभा के माध्यम से ग्रामीणों को जल शक्ति अभियान के उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बरसात के जल का जब भी जहां भी सही ढंग से उपयोग हो वह करें। कैच दा रेन थीम के साथ ही जिला के सभी विभाग पूरी योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए रहे हैं, ऐसे में जिलावासी भी जल शक्ति अभियान के तहत अपना योगदान वर्षा जल संचय का उचित उपयोग करते हुए दें। उन्होंने कहा कि जल है तो कल है। जल संचय करने के लिए उन्होंने ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। ऑक्सीजन बाग के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने पर्यावरण जागरूकता मैराथन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पर्यावरण के प्रति दिखा अधिकारियों में स्नेह :
झज्जर जिला के पहले ऑक्सीजन बाग में डीसी श्याम लाल पूनिया ने प्रशासनिक अधिकारियों, विद्यार्थियों, ग्रामीणों के साथ पांच एकड़ भूमि पर एक साथ पौधरोपण किया। पौधरोपण कार्यक्रम में डीसी श्याम लाल पूनिया, एडीसी जगनिवास, एसडीएम बहादुरगढ़ हितेंद्र शर्मा, एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार, एसडीएम झज्जर शिखा, एसडीएम बादली विशाल, सीटीएम रेणुका नांदल ने पर्यावरण के प्रति अपना स्नेह जाहिर करते हुए सभी मौजूद लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने के लिए उत्साहित किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने पौधों के साथ सेल्फी लेते हुए पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी प्रभावी रूप से निभाने का आह्वïान जिलावासियों ने किया।
पर्यावरण सुरक्षा के इस पुनीत अभियान में रहेंगे सदैव सहयोगी : सीईओ दत्ता
ऑक्सीजन बाग प्रोजेक्ट के शुभारंभ अवसर पर एपीसीपीएल के सीईओ असित दत्ता व एजीएम प्रभात राम ने कहा कि झज्जर जिला प्रशासन पर्यावरण सुरक्षा के प्रति एक अच्छी सोच के साथ काम कर रहा है। ऐसे में सामाजिक उत्तरदायित्व सहभागिता के साथ उनका संस्थान निरंतर सहयोगी रहेगा। उन्होंने डीसी श्याम लाल पूनिया के नेतृत्व में झज्जर जिला को हरा भरा बनाने के लिए उठाए जा रहे कदम की सराहना की। कार्यक्रम में ट्रीमैन देवेंद्र सूरा ने कहा कि झज्जर जिला में वे अपनी टीम के साथ प्रशासन द्वारा विकसित किए जा रहे ऑक्सीजन बाग में हर संभव सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रहरी के रूप में उनकी पर्यावरण मित्र मंडली की सक्रिय भागीदारी रहेगी।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर एडीसी जगनिवास, एसडीएम बहादुरगढ़ हितेंद्र शर्मा, एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार, एसडीएम झज्जर शिखा, एसडीएम बादली विशाल, सीटीएम रेणुका नांदल, एपीसीपीएल के सीईओ असित दत्ता, एजीएम प्रभात राम, डीएफओ वीरेंद्र गिल, ट्रीमैन देवेंद्र सूरा, डीआईओ अमित बंसल, पंचायती राज विभाग के एक्सईएन अरविंद, डीआईपीआरओ राजन शर्मा, बीडीपीओ बहादुरगढ़ युद्धवीर सिंह, डीईओ ब्रह्मïप्रकाश राणा, डीईईओ दिलजीत सिंह, डा.सुदर्शन पूनिया, डीडीपीओ ललिता वर्मा सहित अशोक राठी, क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन बहादुरगढ़ से सोमबीर, सुधीर भारद्वाज, एनएसएस से गौरव सिंघल, शिव शक्ति योग संगठन से मनीष आदि मौजूद रहे।