ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की डे्रन नम्बर 8 के तट बंधों की ऊंचाई बढ़ाए जाने की मांग

झज्जर, दो टूक न्यूज : गांव दादरी तोए के ग्रामीणों ने बरसात के सीजन में पानी खेतों में भर जाने की शिकायत मुख्यमंत्री को भेजते हुए डे्रन के तट बंधों की ऊंचाई बढ़ाए जाने की मांग की है। गांव दादरी तोए की पंच जागृति, पंच सुरेश, कृष्ण राठी, ओम प्रकाश, सरपंच सूरत सिंह, प्रवीण, स्वरूप, रमेश, रविंद्र, बलजीत सिंह, पूर्व सरपंच सुभाष चंद्र, आशा देवी, पंच जय ओम प्रकाश, शकुंतला पंच, रामधन पंच आदि ने मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को पत्र भेजकर ड्रेन नंबर आठ के तट बंधों की ऊंचाई बढ़ाए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री के नाम भेजी गई शिकायत में ग्रामीणों ने कहा है कि उनके गांव की सीमा से ट्रेन नंबर 8 गुजरती है। जिसमें बरसात के पानी की मात्रा बढ़ जाने के कारण हर साल ड्रेन के ओवर फ्लो होने और कई स्थानों से तटबंध कमजोर व नीचे होने के कारण पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में भर जाता है। जिससे उनकी फसलें हर बार खराब हो जाती हैं। ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के मौसम में ही नहीं, सर्दी के मौसम में भी ड्रेन का पानी खेतों में भरने की समस्या का सामना करना पड़ता है। जिससे उनकी फसलें कई सालों से खराब हो रही हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से तट बंधों की ऊंचाई बढ़ाए जाने, अवैध कटों व जिस स्थान पर पटरी नीची है उसे ठीक किए जाने की मांग की है।