प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में स्वयं सेवकों को किये पौधे भेंट

दो टूक न्यूज
झज्जर। वर्ष 2019 से 21 तक स्वयंसेवक के रूप में सेवा करने वाले एनएसएस विद्यार्थियों को आज प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। झज्जर के शहीद रमेश कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सभी स्वयंसेवकों को एक एक पौधा भी भेंट किया गया। प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य जोगिंदर सिंह ने की। कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण खुराना ने विद्यार्थियों की गतिविधियों की रिपोर्ट रखें और उनके कार्य को सराहा। प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में एनएसएस के स्वयंसेवक के तौर पर सेवा करना अपने आप में महत्वपूर्ण होता है इससे विद्यार्थी अनुशासित और संयमित होता है। उन्होंने कहा कि कैंप के दौरान सेवकों ने विद्यालय में जो कार्य किया वह अभूतपूर्व था। प्राचार्य ने कहा की बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ पौधे बैठ कर के उनके लालन-पालन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है जोकि आप सबको निभानी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रभाव के समय जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी हुई उससे हमें पौधों का महत्व समझना चाहिए हम जितने अधिक पेड़ लगाएंगे उतनी ही अधिक ऑक्सीजन पैदा होगी और हमारा जीवन सुरक्षित होगा । प्राचार्य ने कहा कि आज वन महोत्सव भी मनाया जा रहा है और इस दिशा में आप सबका पौधों के साथ सम्मान और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। प्राचार्य जोगेंद्र सिंह ने कहा प्रमाण पत्र और पौधा प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों ने अपने संकल्प को दोहराया और प्राचार्य को आश्वस्त किया कि वे इन पौधों का तो पालन करेंगे ही साथ ही अन्य लोगों को भी पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण खुराना ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जल को बचाने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने टीम इंडिया के लिए चीयर अप किया। टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों मैं भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की। इस अवसर अनेक विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद रहे। पूर्व बैंक अधिकारी रामकुमार, डॉ महिपाल सहित कई अन्य अतिथि भी मौजूद रहे।   इस समारोह में विद्यालय के प्राध्यापक कुलदीप डागर, विनोद कुमार सलूजा,भारती, डाइट की प्रतिनिधि विनोद कुमारी, सुमन शर्मा सहित अन्य भी मौजूद रहे।