– सरकार ने दिया मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सरकारी कर्मियों की तर्ज पर स्वास्थ्य बीमा का लाभ
-मीडिया समंवयक राजकुमार कपूर ने कहा-सरकारी कर्मचारियों की तरह स्वास्थ्य बीमा देने वाला पहला राज्य बना हरियाणा
– मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पत्रकारों को दे रही है बेहतरीन सुविधाएं
-रोहतक मंडल के मीडिया समन्वयक राजकुमार कपूर ने पत्रकारों से की बातचीत
दो टूक न्यूज
झज्जर, 03 अगस्त
रोहतक जॉन के मीडिया समन्वयक राजकुमार कपूर ने कहा कि पत्रकारों को हर संभव सहयोग देने के लिए हरियाणा सरकार कृत संकल्प है। सरकार का प्रयास है कि पत्रकारों की सुविधा के लिए योजनाओं को क्रियांवित करते हुए उन्हें लाभांवित किया जाए। कपूर मंगलवार को झज्जर लघु सचिवालय सभागार में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अधिकारियों के साथ पत्रकारों व छायाकार बंधुओं से रूबरू हो रहे थे।
मीडिया समन्यवक राजकुमार कपूर ने बताया कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्रारंभ की गई स्वास्थ्य बीमा योजना का मीडिया की ओर से स्वागत किया जा रहा है और पत्रकारों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं। योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाते हुए निश्चित रूप से सुविधाओं का लाभ पत्रकारों को प्रदान करने की दिशा में सरकार सक्रिय है। मीडिया समन्वयक ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है। कैशलेस चिकित्सा सुविधा एक बेहतरीन योजना है, जिसका लाभ अब पत्रकारों को भी मिलेगा।
मीडिया समन्वयक राजकुमार कपूर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों के लिए बेहतरीन कार्य करते हुए योजनाएं लागू की हैं। पत्रकारों के लिए प्रदेश के सभी जिलों में मीडिया सेंटर स्थापित किए हैं, जहां पत्रकारों को बैठक करने व काम करने की सुविधा भी मिलती है। मीडिया सेंटर का उन पत्रकारों को बहुत अधिक लाभ मिल रहा है जिनके अपने संस्थानों के कार्यालय नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों के लिए पैंशन योजना भी लागू की हुई है, जिसका पत्रकारों द्वारा स्वागत किया गया। अब पत्रकारों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर हरियाणा सरकार द्वारा 10 हजार रुपए मासिक पैंशन दी जाती है। निर्धारित औपचारिकताओं को पूर्ण करने वाले ऐसे बहुत से पत्रकारों को पैंशन मिल रही हैं। मीडिया समन्वयक ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकार साथियों के कल्याण के लिए और बेहतरीन योजनाएं बनाई जाएंगी। उन्होंने पत्रकार साथियों से सुझाव भी मांगे। राजकुमार कपूर ने मीडिया बंधुगण से झज्जर प्रशासनिक स्तर पर रखे गए सुझावों पर डीसी श्याम लाल पूनिया से बातचीत की और हर संभव सहयोग दिए जाने का विश्वास दिलाया।
इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजन शर्मा, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी झज्जर दिनेश कुमार व सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बहादुरगढ़ सतीश कुमार सहित मीडिया से जुड़े सदस्यगण मौजूद रहे।