केसरिया हिंदू वाहिनी हिमाचल के हर जिले में 15 अगस्त को करेगा ध्वजारोहण:निशांत कुमार

दो टूक न्यूज,हिमाचल
केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया कि खलिस्तानियो के द्वारा लगातार हिमाचल के बड़े लोगों को तिरंगा न फैराने की धमकी दी जा रही है जिसका पुरजोर विरोध केसरिया हिंदू वाहिनी करती है।प्रदेश अध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया कि उन्होंने इस मामले को देखते हुए अपने सभी हिमाचल  के जिला अध्यक्षों  को निर्देश दिए हैं की जिले में युवा मोर्चा की बैठक के साथ  अपने हर जिला में पूरे मान समान के साथ 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराया जाएगा।
निशांत कुमार का कहना है कि तिरंगा पहले भी देश में शान से लहराया है और आगे भी लहराता रहेगा जो भी रुकावट बनेगा उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा