दो टूक न्यूज, झज्जर
21 अगस्त
आज झज्जर पी डब्ल्यू रैस्ट हाउस में जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान जी की अध्यक्षता मे जिला के सभी एमिनेंट पर्सन की एक महत्वपूर्ण मिटिंग हूई जिसमें मुख्य अतिथि रोहतक लोकसभा निगरानी समिति के संयोजक आदरणीय रमेश भाटिया जी रहे। जिन्होंने सभी का मार्गदर्शन किया व उनका जिले में पहली बार पहूंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान यह महत्त्वपूर्ण पद देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्रद्धेय ओमप्रकाश धनखड़ जी व यशश्वी जिला अध्यक्ष भाई विक्रम कादियान जी का आभार व धन्यवाद किया गया।