इस वक्त की बडी खबर……………
किसान आंदोलन के दौरान पश्चिम बंगाल की युवती से दुष्कर्म का मामला।
एफआईआर के एक महीने बाद पुलिस के हाथ लगी सफलता।
गिरफ्तार आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर।
भिवानी के भीम स्टेडियम के पास से किया था गिरफ्तार।
आरोपी अनिल मलिक ने दुष्कर्म की वीडियो बनाकर किया था पीड़िता को ब्लैकमेल।
अनिल मलिक ने अपने फोन से बनाई थी दुष्कर्म की वीडियो।
ट्रैन और फिर किसान आंदोलन की झोपड़ी में भी हुआ था दुष्कर्म।
गिरफ्तार आरोपी ने मानाए अनूप चनौत ने भी किया था दुष्कर्म।
अंकुर सांगवान ने की थी छेड़खानी।
जगदीश बराड़ ने मामले को दबाने के लिए बनाया था दबाव।
एसआईटी ने कल भिवानी से किया था आरोपी अनिल को गिरफ्तार।
आरोपी अनिल मलिक रिटायर्ड फौजी हैए 2016 में ली थी रिटायरमेंट।
पुलिस ने अनिल मलिक समेत तीन आरोपियों पर किया था इनाम घोषित।
डीएसपी पवन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
रिमांड के दौरान आरोपी का मोबाइल फोन भी बरामद करना है पुलिस को।
डीएसपी ने बताया. जल्द बाकी आरोपियों को भी किया जाएगा गिरफ्तार।
किसान सोशल आर्मी बनाकर किसान आंदोलन में सक्रिय थे आरोपी।
12 अप्रैल को पश्चिम बंगाल से पीड़िता को लेकर टिकरी बॉर्डर आये थे आरोपी।
30 अप्रैल को पीड़िता की कोरोना के चलते हुई थी मौत।
9 मई को पीड़िता के पिता की शिकायत पर हुई थी एफआईआर।
दो महिलाओं समेत 6 आरोपियों पर हुई थी एफआईआर।
बाइट डीएसपी शमशेर सिंह